सार

बागपत के फखरपुर अंडरपास के नजदीक बिजली लाइन का फाल्ट दुरुस्त करते समय संविदा कर्मी लाइनमैन बिजली करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। क्षुब्ध परिजन मृतक के शव को बिजली घर पर रखकर हंगामा काट रहे हैं।

बागपत: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिले बागपत (Baghpat) में फखरपुर अंडरपास के नजदीक बिजली लाइन का फाल्ट दुरुस्त करते समय एक संविदा कर्मी लाइनमैन बिजली करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। क्षुब्ध परिजन मृतक के शव को बिजली घर पर रखकर हंगामा काट रहे हैं। 

बिजली विभाग पर लगाया आरोप
संविदाकर्मी की मौत से उसके परिजन बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है। फिलहाल मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फाल्ट को ठीक करते समय बिजली विभाग का कर्मचारी के साथ यह हादसा हो गया। 

मृतक अशोक रामपुर का था मूल निवासी
बता दें कि बागपत जनपद के खेकड़ा थाना क्षेत्र के मोहल्ला रामपुर का रहने वाला अशोक बिजली विभाग में संविदाकर्मी लाइनमैन के पद पर तैनात था। बुधवार सुबह वह अपने साथियों के साथ कस्बे के बाहर फखरपुर अंडरपास के नजदीक बिजली लाइन के फाल्ट को दुरुस्त कर रहा था। 

परिजन शव को उठाकर ले गए बिजली विभाग
बिजली लाइन के फाल्ट को दुरुस्त करते समय वह बिजली के करेंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वे दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे। वहां से शव को उठाकर बिजली घर पर लाकर हंगामा काट रहे है।  

पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की मांग
मृतक अशोक की मौत के बाद बिजली विभाग पर परिजन और कस्बे के लोग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग को लेकर हंगामा करते रहे। मौके पर पहुंची पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी उन्हें समझाने में जुटे रहे। फिलहाल मौके पर पहुंचे अधिकारी पीड़ित परिजनों को समझाने बुझाने में जुटे हैं।

मई से नहीं लिए जाएंगे प्रधानमंत्री आवास योजना, जानिए यूपी के मथुरा जिले में कितने लाभार्थियों को मिला लाभ

रेस्टोरेंट में बिल से शुरू हुए विवाद में एक युवक की हुई हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों को किया गिरफ्तार

एक साथ तलाक मांग रहीं मां और बेटी, पूरा मामला सुनकर हैरत में पड़े लोग

इन दुल्हनों से रहे जरा बचके, ऐसे लोगों को निशाना बनाकर दे रही हैं लूट को अंजाम