सार

बाराबंकी में महिला सिपाही के शारीरिक शोषण का मामला सामने आया। यहां शादी का झांसा देकर इस वारदात को अंजाम दिया गया। इसी के साथ उससे चार लाख रुपए भी ऐंठे गए। मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। 

बाराबंकी: महिला सिपाही के साथ प्रेम विवाह की बात कर शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं बहन की शादी करने के नाम पर चार लाख रुपए भी ऐंठे गए। हालांकि जब महिला सिपाही ने उससे विवाह की बात कही तो वह मुकर गया और गाली गलौज के साथ बात मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद महिला सिपाही के परिजनों ने मामले में कोठी थाने में तैनात सिपाही और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। यह मुकदमा दुराचार और धन हड़पने को लेकर दर्ज करवाया गया है। जिसके बाद पुलिस हरिजन एक्ट, दुराचार और ठगी के मुकदमे में पड़ताल में जुट गई। 

शादी का झांसा देकर बनाया संबंध 
महिला सिपाही के अनुसार वह 2019 से कोठी थाने में तैनात थी। वहीं मुरादाबाद जनपद के थाना भगतपुर अंतर्गत बाबूपुर चांदपुर निवासी सचिन कुमार से उनकी मुलाकात हुई। महिला सिपाही के अनुसार सचिन ने उसे शादी का झांसा देकर लगातार संबंध बनाए। इस बीच सचिन ने बहन की शादी की बात बताकर आर्थिक संकट का हवाला देते हुए उससे पैसे भी लिए। महिला ने बताया कि उससे चार लाख रुपए ऐंठे गए। 

गाली-गलौज के बाद की गई मारपीट 
महिला सिपाही का कहना है कि सचिन ही नहीं उसका पूरा परिवार इस संबंध के बारे में जानता था। दोनों के बीच विवाह की भी बात हुई थी। हालांकि आरोपी सचिन मुकर गया। उसने गाली गलौज और मारपीट भी की। विरोध करने पर महिला सिपाही को जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। महिला सिपाही ने कहा कि उसके परिवार के साथ भी मारपीट की गई और उसे भगाया गया। जिसके बाद पीड़िता ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। 

मरीज की जान बचाने के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर, 9 मिनट में तय हुआ अपोलोमेडिक्स और एसजीपीजीआई के बीच का सफर

फिल्म जैसी है आगरा की रेप, अपहरण और शादी की कहानी, कोर्ट के फैसले से ठीक पहले लड़का-लड़की ने किया सभी को हैरान

बांदा की इस अनोखी बारात को गुजरता देख याद आ गया दशकों पुराना कल्चर