सार
बरेली मंडल के पीलीभीत में डीजे पर गाना बजवाने को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। जिसके बाद बारातियों और घरातियों के बीच लात घूंसे चलना शुरू हो गया। बीच बचाव कर रहे दूल्हे के चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए।
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली मंडल के पीलीभीत में मामूली बात पर बरातियों और घरातियों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि दूल्हे के चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। बरातियों और घरातियों में डीजे पर डांस को लेकर विवाद हो गया जिस वजह से जमकर मारपीट हो गई। दोनों ओर से लात घूंसे चले। जिसकी वजह से दूल्हे का चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में अस्पताल लाया गया लेकिन हालत को नाजुक देखकर जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे बरेली रेफर कर दिया।
डीजे में गाने बजाने को लेकर मारपीट हुई शूरू
इलाज के दौरान घायल की मृत्यु हो गई। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। शहर के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव चिड़ियादाह निवासी कमलेश ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके भाई नीरज की बरात बुधवार को माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव करेलिया में गई थी। बरातियों के पहुंचने के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने स्वागत सम्मानपूर्वक किया और जलपान के बाद वहां पर वर व वधू पक्ष के युवा डीजे पर नृत्य करने लगे। इसी दौरान गाने बजाने को लेकर दोनों के बीच मारपीट शुरु हो गई।
मारपीट के बाद इन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
वर वधू पक्ष के बीच बातचीत इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते विवाद ने तूल पकड़ लिया और मारपीट होने लगी। पीड़ित के पिता बीच-बचाव का प्रयास करने लगे। जिस पर कुछ लोगों ने उनसे भी मारपीट कर दी। जिसकी वजह से उनके सिर पर गंभीर चोट आ गई और घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। आनन फानन जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इधर हालात बिगड़ती देख जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उनके पिता को बरेली रेफर किया लेकिन इलाज के दौरान शुक्रवार की देर शाम पिता की मृत्यु हो गई। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर ज्वाला प्रसाद, नरेंद्र, संजय, राजीव निवासी करेलिया व सूरज निवासी जेठापुर थाना पूरनपुर के खिलाफ धारा 304 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।
प्रेमिका ने चाचा के साथ मिलकर दिया बड़ी वारदात को अंजाम, जानकर दंग रह गए लोग
बलरामपुर में बीच बाजार में अचानक गैस सिलिंडर हुआ ब्लास्ट, इलाके में मच गई भगदड़
बहुबली विजय मिश्रा के भतीजे पर कसा शिकंजा, दो मंजिला मकान को किया गया सीज