सार

बरेली में स्टेट बैंक के कैशियर के चेंबर से चोरी का मामला सामने आया। यहां व्यापारी के 6 लाख रुपए से भरा हुआ थैला गायब हो गया। मामले को लेकर पुलिस की ओर से जांच जारी है। सीसीटीवी में आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देते कैद हो गया है। 

बरेली: फरीदपुर क्षेत्र के स्टेट बैंक की शाखा में कारोबारी का पैसों से भरा थैला चोरी होने का मामला सामने आया। छह लाख रुपए से भरा थैला चोरी होने के मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। मामले को लेकर सीसीटीवी की पड़ताल में पता लगा कि एक व्यक्ति थैले को लेकर जा रहा है। हालांकि उसकी पहचान नहीं हो सकी है। व्यापारी के पैसे बैंक से चोरी होने की जानकारी मिलते ही व्यापार मंडल के लोग भी वहां पर पहुंच गए। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

कैशियर ने आधे घंटे बाद रसीद लेने की कही थी बात 
आपको बता दें कि फरीदपुर कस्बे के बीड़ी तंबाकू के कारोबार डब्लू भारद्वार सोमवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पहुंचे हुए थे। वह छह लाख रुपए जमा करने के लिए गए थे। कैशियर ने उनसे पैसे से भरा बैग ले लिया और आधे घंटे में रसीद देने की बात कही। इसके बाद व्यापारी डब्लू भारद्वार बैंक में ही बैठकर इंतजार करने लगे। हालांकि थोड़ी देर बाद जब कैशियर ने पैसों से भरा थैला न मिलने की बात कही तो व्यापारी सन्न रह गया। इस तरह से थैला चोरी होने के बाद पूरे बैंक में हड़कंप मच गया। 

बैंक पहुंचे अन्य व्यापारियों की भी दिख रही नाराजगी 
मामले को लेकर जैसे ही व्यापारियों को सूचना मिली तो वह भी वहां पहुंच गए। इस बीच सीसीटीवी फुटेज में एक युवक थैला लेकर बैंक से बाहर निकलता हुआ दिखाई दिया। मामले में युवक की पहचान नहीं हो पा रही है। वहीं इस बीच बैंक स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों के सामने रुपए चोरी होने को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। मामले को लेकर पुलिस को भी जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटना के सामने आने के बाद बड़ी संख्या में व्यापारी भी बैंक पहुंचे हुए हैं और उनकी नाराजगी सामने आ रही है। 

दुष्कर्म पीड़िता अधिवक्ता ने आरोपित दारोगा पर लगाए कई गंभीर आरोप, कहा- चुप नहीं बैठूंगी

आजम खान ने सीतापुर जेल को बताया 'सुसाइड जेल' तो डीजी आनंद कुमार ने दिया करारा जवाब

माननीयों में भी दिख रहा बुलडोजर का खौफ, अमरोहा सपा विधायक ने नोटिस चस्पा होने बाद उठाया बड़ा कदम

कानपुर हिंसा का मास्टर माइंड उगल रहा बड़े-बड़े राज, पुलिस ने 8 बिल्डरों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा