सार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने यूपी में विधायक निधि बढ़ाने की घोषणा की कर दी है।
लखनऊ: यूपी में विधायकों के लिए खुशखबरी सामने आई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में विधायक निधि बढ़ाने की घोषणा की है। विधायक निधि को बढ़ाकर पांच करोड़ करने की घोषणा गई है। इससे पहले विधायक निधि तीन करोड़ रुपये थी। सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि बजट सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने कार्यवाही में भाग लेकर लोकतंत्र की गरिमा को बढ़ाया है। उन्होंने इसके लिए सभी को बधाई दी है।
सीएम योगी ने विधायक निधि बढ़ाने का किया ऐलान
आज यूपी में विधायकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। अबी तक विधायक निधि 3 करोड़ रुपये हुआ करती थी, जिसको बढ़ाकर अब 5 करोड़ की दी गई है।
विधानसभा मे क्या बोले सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा के अंति दिन कहा कि "बजट सत्र के दौरान अनेक उपलब्धियां रही हैं। 8 दिन की कार्यवाही हुई है। सीएम ने कहा कि सदन देर रात तक चला है, उन्होंने इसमें भाग लेने के लिए सदन के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया है और सरकार मजबूती के साथ 25 करोड़ लोगों के लिए काम करेगी। इस दौरान उन्होंने विधायक निधि बढ़ाने का एलान किया तकर दिया है। सदन में एक बार फिर शायराना हुए सीएम योगी
सदन में फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शायरना अंदाज दिखा. उन्होंने कहा,"नेता प्रतिपक्ष अपने बजट भाषण में मुद्दों को बढ़ाते हुए कुछ ऐसी बाते कह गए, जिसका खामियाजा प्रदेश अतीत में भोग चुका है, इसपर मैं दुष्यंत कुमार की पंक्तियां कहूंगा- कैसे कैसे मंजर सामने आने लगे हैं, गाते गाते लोग चिल्लाने लगे हैं।"
अखिलेश के बयान पर सीएम योगी का पलटवार
अखिलेश यादव के इसी बयान पर आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'बच्चे भोले-भाले होते हैं, लेकिन मन के सच्चे होते हैं, जो बोला होगा वह बहुत सोच समझकर ही बोला होगा, "वैसे भी आपमें (अखिलेश) और राहुल गांधी में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है, बस एक फर्क है, राहुल देश के बाद देश की बुराई करते हैं और आप प्रदेश के बाहर प्रदेश के बाहर प्रदेश की बुराई करते हैं।"