सार

मुलायम परिवार की बहू व भाजपा नेत्री अपर्णा यादव बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंची। अखिलश यादव के भगवा वाले बयान पर अर्पणा यादव ने जवाब दिया कि भगवा हमारे देश का और हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा रहा है। 

मथुरा: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु और भारतीय जनता पार्टी नेत्री अपर्णा यादव बुधवार की शाम भगवान बांके बिहारी के दर्शन करने वृदांवन पहुंची। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा ट्वीट किए गए भगवा वस्त्रों में अपराधी घूमते हैं। उनके इस बयान पर अपर्णा यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भगवा हमारे देश का और हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा रहा है। आगे कहा कि इस तरह के बयान अखिलेश जी को नहीं देने चाहिए।

भगवा वस्त्र धारण करते आपराधिक विचार नहीं आते
भारतीय जनता पार्टी के नेत्री व मुलायम सिहं यादव की छोटी बहु आगे कहती है कि पूरा संत समाज भगवा में है और भगवा वस्त्र धारण करते ही मन के सारे विचार उत्कृष्टता की ओर बढ़ते हैं न कि आपराधिक विचार व्यक्ति में आते हैं। इस तरह की टिपण्णी सनातन धर्म में करना उचित नहीं है। उन्होंने यह बात क्यों कही इस पर मैं कुछ नहीं बोल सकती। भगवा के विषय में जो मेरा ज्ञान है, मुझे पता है साधुओं, यतियों, मुनियों, संन्यासियों का यही वस्त्र है। 

देश की जनता ने भाजपा पर जताया है भरोसा
वृदांवन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में बुधवार की शाम दर्शन करने पहुचीं मुलायम परिवार की छोटी बहू और भारतीय जनता पार्टी नेत्री अपर्णा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ सबका विकास के विजन को जनता ने स्वीकार किया है। यही कारण है कि भाजपा पर देश की जनता का भरोसा है। नरेंद्र मोदी के विजन को राज्य में सीएम योगी पूरा करे रहे हैं। 

रामनवमी में योगी आदित्यनाथ की बड़ी उपलब्धि
अपर्णा यादव ने राज ठाकरे द्वारा महाराष्ट्र में लाउड स्पीकर पर अजान की रोक के बयान पर कहा कि राज ठाकरे इस तरह के बयान क्यों दे रहे हैं इसके बारे में पता नहीं। लेकिन मैं समझती हूं जिस तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्र में जगह-जगह जुलूस निकलवाए। रामनवमी के अवसर में जिस तरह से यात्राएं निकलीं और सौहार्दपूर्वक रमजान भी चल रहा है यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपलब्धि है। बांके बिहारी मंदिर के बाद अपर्णा यादव ने निधिवन राज मंदिर पहुंचकर ठाकुरजी की प्राकट्य स्थली और स्वामी हरिदास की साधना स्थली के भी दर्शन किए। 

बसपा प्रमुख मायावती ने भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि, ट्वीट कर योगी सरकार पर साधा निशाना

बीजेपी सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मना रही है अंबेडकर जयंती, सीएम योगी समेत सांसद व विधायक होंगे शामिल