सार

ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। आपको बता दें कि वरुण गांधी ने  कोरोना से बचाव के लिए तो बोलते ही आए हैं लेकिन कोरोना काल में वो समय समय पर जनता की मदद भी करते भी नजर आए हैं।

निमिषा बाजपेई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आम के साथ-साथ खास में तेजी से कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश, कांग्रेस महासचिव प्रियंका के बाद अब बीजेपी से पीलीभीत के सा सांसद वरुण गांधी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। आज उन्होंने ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। आपको बता दें कि वरुण गांधी ने  कोरोना से बचाव के लिए तो बोलते ही आए हैं लेकिन कोरोना काल में वो समय समय पर जनता की मदद भी करते भी नजर आए हैं।

'कार्यकर्ताओं को कोरोना का बूस्टर डोज लगवाना चाहिए'

कोरोना (Corona) की तीसरी लहर में लोग तेजी से संक्रमित हो रहे है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) से पीलीभीत (Pilibhit) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रविवार को उन्होंने ट्वीट कर बताया कि चुनाव प्रचार के लिए 3 दिनों तक पीलीभीत में रहने के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वरुण ने कहा कि चुनाव आयोग को उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को कोरोना का बूस्टर डोज लगवाना चाहिए। पीलीभीत के दो दिवसीय दौरे के बाद जब वरुण गांधी दिल्ली लौटे तो उन्होंने एहतियातन के तौर पर कोरोना जांच कराई। जहां उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद वरुण गांधी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

बता दें कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी सिर्फ जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव का का पाठ पढ़ाने तक ही सीमित नहीं रहते, जरूरत पड़ने पर सांसद वरुण गांधी जनता की मदद के लिए समय-समय पर आगे आते रहे हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान पीलीभीत में ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए निजी खर्च पर सांसद वरुण गांधी आक्सीजन सिलेंडरों की एक बड़ी खेप लेकर पीलीभीत पहुंचे थे। इसके अलावा जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के अलग-अलग इलाकों में वरुण गांधी द्वारा सांसद रसोई का संचालन भी निजी खर्च पर किया जा रहा था।

24 घंटे में कोरोना के मिले 6411 नए केस

बता दें कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे प्रदेश में यूपी की राजधानी लखनऊ में कोविड-19 के 867 नए मरीज मिले। गुरुवार को लखनऊ में 408 नए मामले मिले थे. शनिवार को मिले नए मरीजों की संख्या भी एक दिन पहले मिले कोरोना के मरीजों से दुगुने हो गए। यूपी में सबसे ज्यादा संक्रमित शनिवार को गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। यहां नए संक्रमितों की संख्या 1141 पाई गई है, जो गुरुवार को 600 थी. गाजियाबाद में इस दौरान संक्रमण के 683 नए मामले सामने आए, जबकि गुरुवार को 382 मरीज मिले थे। उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 6411 नए कोविड केस आए हैं। UP में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1855। गौतमबुद्धनगर में 1141 नए कोरोना मरीज मिले. लखनऊ में 876, गाजियाबाद में 683 नए केस। मेरठ में 636, वाराणसी में 337 नए कोरोना केस आए हैं।

काशी के युवा इंजीनियर का अनोखा फेस मास्क , कोरोना के साथ युवतियों की करेगा रक्षा