सार
युवक ने युवती की तस्सली के लिए मंदिर में शादी भी कर ली। इसके बाद में युवती से छुटकारा पाने के लिए युवक ने उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। फोटो वायरल होने के बाद पीड़ित किशोरी और उसके परिजनों ने एसपी से युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
आजमगढ़ (Uttar Pradesh)। एक शख्स ने अपने जीजा की बहन को ही प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोप है कि पहले लव किया फिर सेक्स और दबाव बनाने पर मंदिर में शादी की। फिर, युवती की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं, पीड़ित परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। यह घटना पवई थाना क्षेत्र के एक गांव बताई जा रही है।
ऐसे शुरू लव स्टोरी
पवई थाना क्षेत्र निवासी युवती के भाई की शादी अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। रिश्ता होने के बाद युवती के भाभी का भाई घर आने-जाने लगा। इसी बीच युवती और भाभी के भाई के बीच प्यार हो गया। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आ गए।
पहले की शादी, फिर वायरल की अश्लील फोटो
युवक ने युवती की तस्सली के लिए मंदिर में शादी भी कर ली। इसके बाद में युवती से छुटकारा पाने के लिए युवक ने उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। फोटो वायरल होने के बाद पीड़ित किशोरी और उसके परिजनों ने एसपी से युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
(प्रतीकात्मक फोटो)