सार
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को अपनी सीट से बेहतर जीत मिली। वहीं, पार्टी को इस बार के चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा।
इटावा: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को अपनी सीट से बेहतर जीत मिली। वहीं, पार्टी को इस बार के चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा। शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेस यादव ने अपने पैतृक गांव सैफई स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में करहल विधानसभा सीट से जुड़े हुए बूथ अध्यक्षों की एक बैठक ली। इस दौरान मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट के सैकड़ों बूथ कार्यकर्ताओं ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से एमएलए सीट को बरकरार रखने की मांग की है। हालांकि, अखिलेश ने यह फैसला पार्टी हाईकमान पर छोड़ दिया है।
अखिलेश की बैठक में 500 बूथ अध्यक्ष हुए शामिल
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने शनिवार को अपने पैतृक गांव सैफई स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में करहल विधानसभा सीट से जुड़े हुए बूथ अध्यक्षों की एक बैठक ली। बैठक में तकरीबन 500 बूथ अध्यक्ष शामिल हुए। करीब दो घंटे तक चली अहम बैठक में सपा अध्यक्ष और करहल के विधायक अखिलेश यादव ने सभी बूथ प्रभारियों का आभार प्रकट किया और कहा कि आप लोगों ने इतने अच्छे मतों से जीत दिलाई है, इसके लिए आप सब को बहुत बहुत बधाई।
पार्टी का हाईकमान लेगा हर निर्णय- अखिलेश यादव
बैठक में अखिलेश यादव से तमाम कार्यकर्ताओं ने कहा कि आप करहल विधानसभा सीट ना छोड़े और यहीं से विधायक बरकरार रहे ताकि इस इलाके को मजबूती मिल सके। अखिलेश ने सभी कार्यकर्ताओं की सिलसिलेवार ढंग से बात तो सुनी लेकिन उन्हें इस बात का यह कह करके भरोसा दिया कि यह निर्णय पार्टी हाईकमान बैठकर लेगी। उन्होने कहा कि आप लोगों की ओर से जो सुझाव दिए जा रहे हैं, उस सिलसिले में आजमगढ़ के लोगों से भी वार्ता की जाएगी और पार्टी के बीच में बैठ कर के इस बाबत पर निर्णय लिया जाएगा। जो भी फैसला होगा, उसमें सब का मन रखा जायेगा।