सार
यूपी के श्रावस्ती से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक दुल्हन अपने दुल्हे का इंतज़ार करती रही, दुल्हे की जगद पहुंची पुलिस ने बताया वाकया।
श्रावस्ती: हर मां बाप का सपना होता है कि उनके घर से हंसी-खुशी बेटी की विदाई हो। लेकिन सोचिए उन माता-पिता पर क्या बितती होगी जिन्होंने अपनी-पाई-पाई खर्च कर बेटी की शादी का आयोजन किया लेकिन विवाह वाले दिन बारात ही दरवाजे पर ना पहुंचे और बाद में पता चले कि वे जिस लड़के के साथ अपनी लाड़ली की शादी करने वाले थे वह तो पहले से ही शादीशुदा है। दरअसल ऐसा ही मामला श्रावस्ती में सामने आया है। यहां एक बेटी हाथों में मेहंदी लगाए और दुल्हन का जोड़ा पहने अपने दूल्हे का इंतजार करती रहीं लेकिन वह नहीं आया और फिर पता चला कि लड़का पहले से ही शादीशुदा है।
दूल्हा पहले से था शादीशुदा
मामला यूपी के श्रावस्ती जनपद के थाना कोतवाली भिनगा के महरौली रामपुर ककरा का है। यहां बीती रात सुनीता की बारात आने वाली थी। सुनीता हाथों में मेहंदी रचाये विवाह की बेदी पर बैठी अपने होने वाले पति का इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हा सुजीत कुमार देर रात तक बारात लेकर नहीं पहुंचा। तो लड़की वालों को चिंता हुई, लेकिन उसके बाद उनको जो पता चला उसके बाद तो सबके होश फाक्ता रह गए। दरअसल सुनीता की जिस सुजीत से शादी होनी थी वह पहले से ही शादीशुदा था। उसने दिल्ली में एक लड़की से कोर्ट मैरिज की थी।
दूल्हे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं उस लड़की को जब पता चला उसका पति दूसरी शादी कर रहा है तो वो श्रावस्ती पहुंची और उसने थाने में तहरीर दी। इसी के साथ पुलिस ने युवक को कस्टडी में ले लिया था और फिर सुनीता के घर पर सुजीत दूल्हा बन कर नहीं पहुंच सका। लेकिन सुजीत ने दो दो लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश की। वहीं सुजीत और उसके परिवार वालों ने सुनीता के परिवार वालों को धोखे में रखकर लाखों रुपए खर्च करा दिये। ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।
चंपावत विधानसभा उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लहराया जीत का परचम, 54, 121 वोट से जीते
Ground Breaking Ceremony Live: लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, जल्द कार्यक्रम में होंगे शामिल