सार
बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने पूर्व मंत्री नकुल दुबे को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन पर अनुशासनहीनता करने व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में कार्रवाई हुई है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर दी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को पूर्व मंत्री नकुल दुबे को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने नकुल दुबे को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के चलते बहुजन समाज पार्टी से निकाला गया है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने नकुल दुबे को पार्टी से निकालने की जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि नकुल दुबे (लखनऊ) BSP पूर्व मन्त्री को, पार्टी में अनुशासन-हीनता अपनाने व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण, इनको बीएसपी से निष्कासित कर दिया गया है।
विपक्षी दलों पर अम्बेडकर जयंती पर बोला था हमला
मायावती ने 14 अप्रैल यानी डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के मौके पर विपक्षी दलों पर भी हमला किया था। मायावती ने कहा था कि जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त विरोधी पार्टियों व इनकी सरकारें बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के संघर्षों व संदेशों की कितनी ही अवहेलना करके उनके अनुयाइयों पर शोषण, अन्याय-अत्याचार व द्वेष आदि जारी रखें, किन्तु उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान का बीएसपी मूवमेन्ट रुकने व झुकने वाला नहीं है। इतना ही उन्होंने आगे कहा था कि जातिवादी सरकारें उपेक्षित वर्ग के नेताओं को अपने समाज का भला करने की छूट नहीं देती हैं। यदि कोई कुछ करने का प्रयास करता है तो उसको दूध की मक्खी की तरह निकाल-बाहर कर दिया जाता है, जैसाकि अब तक यहाँ होता रहा है। इसीलिए इन वर्गों की हालत अभी तक मजबूर व लाचार, यह अति-दुःखद।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली थी करारी हार
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बहुजन समाज पार्टी को करारी हार मिली है। पार्टी को महज 12.88 फीसदी वोट और उसके खाते में सिर्फ एक विधानसभा सीट आई। मायावती की पार्टी बीएसपी लगातार तीन विधानसभा चुनाव हार चुकी है। पार्टी के वोट बैंक में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही हैं। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में घटती ताकत को लेकर मायावती सवालों के घेरे में हैं।
उत्तर प्रदेश में 48 घंटे के अंदर एक और प्राशसनिक फेरबदल, 3 डीएम सहित 6 आईएएस अफसरों का तबादला
फतेहपुर की चर्च में धर्मांतरण मामले में पादरी समेत 26 लोग गिरफ्तार, 55 के खिलाफ दर्ज है मुकदमा