सार
गढाना में एक युवक अपनी शादी में घुड़चढ़ी के लिए पुलिस से सुरक्षा मांग रहा है। तकरीबन 8 माह पूर्व हुई घटना के बाद पीड़ित दलित युवक और सीआरपीएफ का जवान अपनी शादी में सुरक्षा के लिए पुलिस से मदद मांगने पहुंचा है।
बुलंदशहर: शादी से पहले घुड़चढ़ी के लिए सुरक्षा की मांग को लेकर एक सीआरपीएफ का जवान अधिकारियों के पास मदद के लिए पहुंचा। पीड़ित दलित गौरव की ओर से बताया गया कि उसका पैतृक गांव बुलंदशहर के ककोड़ थाना अंतर्गत क्षेत्रके गढाना में है। वह मौजूदा समय में जम्मू कश्मीर में तैनात है। पीड़ित का ताल्लुक दलित समाज से है। घुड़चढ़ी के दौरान किसी भी तरह का विवाद न हो जाए इसके लिए वह पुलिस से सुरक्षा चाहता है।
पुलिस का सख्त पहरा
वहीं मामले को लेकर बुलंदशहर एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने दावा किया कि दूल्हे की मांग पर उसके गांव गढाना में भारी संख्या में पुलिस बस मुस्तैद कर दिया है और उसकी शादी में किसी तरह की अड़चन न पेश आए। लिहाजा इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस की नजर रहेगी।
8 माह पूर्व घुड़चढ़ी में हुआ था बवाल
आपको बता दें कि गढाना गांव में 8 माह पूर्व भी दलित युवक की शादी में घुड़चढ़ी के दौरान विवाद सामने आया था। यहां तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर दलित और ठाकुर समाज में विवाद हुआ था, जिसके बाद दलित समाज की ओर से ठाकुर समाज के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस मामले के बाद पुलिस ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई भी की थी। इसके बाद अब दलित समाज से ताल्लुक रखने वाले सीआरपीएफ के जवान गौरव को भी अनहोनी का डर सता रहा है।
मामले को लेकर पुलिस से मदद मांगे जाने के बाद पुलिस ने गांव में फोर्स की तैनाती कर दी है। इसी के साथ पुलिस का कहना है कि कड़ी सुरक्षा के बीच सीआरपीएफ के जवान की घुड़चढ़ी की रस्म अदायगी होगी।
डरा-धमकाकर शादी का दबाव बना रहा था युवक, पिता-पुत्री ने मिलकर कर दी हत्या
पति ने पेचकस से पत्नी के गर्दन और मुंह को गोद डाला, जानिए क्यों दी ऐसी दर्दनाक मौत
गोरखपुर: जेल से जिला अस्पताल लाया गया मुर्तजा, घाव को देख डॉक्टर ने कही ये बात