सार
यूपी में बाबा का बुलडोज़र तेज़ी के साथ दौड़ रहा है। अब संभल में करोड़ों का कीमत वाली 13 बीघा ज़मीन पर बाबा का बुलडोज़र चला है।
आज़मगढ़: संभल में प्रशासन ने करोड़ों की कीमत की 13 बीघा भूमि पर अवैध तरीके से की गई प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई की है। करोड़ों की कीमत की 13 बीघा भूमि पर बिना ले-आउट स्वीकृत कराए और रेरा में बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध प्लाटिंग की जा रही थी।
हयातनगर थाना इलाके का है पूरा मामला
अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की बुलडोजर कार्रवाई का मामला हयातनगर थाना इलाके का है। बताया जा रहा है संभल सदर तहसील प्रशासन को शिकायत मिली थी कि इलाके में भू माफिया अवैध प्लाटिंग कर लोगों को गुमराह कर प्लाट बेच रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद एसडीएम ने जांच कराई तो पता चला कि भू माफिया द्वारा करोड़ों की कीमत की 13 बीघा भूमि का बिना ले-आउट स्वीकृत कराए और रेरा में बिना पंजीकरण के लोगों को गुमराह कर प्लाट बेचे जा रहे हैं।
पुलिस फोर्स और पीएसी की मदद से चला बुलडोज़र
जानकारी सामने आने के बाद बीते शनिवार को एसडीएम विनय मिश्र ने 3 थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी को साथ लेकर अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर और जेसीबी से ध्वस्त करा दिया है। बुलडोजर कार्रवाई को रोके जाने को लेकर बीजेपी नेता राजेश सिंघल की एसडीएम विनय मिश्र की नोकझोंक भी हुई , लेकिन एस डीएम विनय मिश्र ने अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को रोके जाने से साफ इनकार कर दिया है।
13 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोज़र
इस को लेकर एसडीएम विनय मिश्र ने बताया कि 'लगभग 13 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग की गई थी, जिसे ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई, लोगों को गुमराह कर बिना ले आउट पास कराए प्लाट बेचे गए हैं, इन अवैध प्लाट पर जो भी मकान बने हैं उन मकान स्वामियों को नोटिस देकर जानकारी मांगी जाएगी कि मकानों के नक्शे स्वीकृत है या नहीं, यदि मकानों के नक्शे स्वीकृत नहीं है तो ऐसे मकानों को भी ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।'
लखनऊ पहुंचने पर चेस ऑलंपियाड मशाल का सीएम योगी करेंगे स्वागत, विश्वनाथन आनंद के साथ खेलेंगे शतरंज