सार
छात्रा ने बताया, उसने मामले को लेकर 43 वीडियो एसआईटी को सौंप दिए हैं। वहीं, उसके पिता का कहना है कि कुछ आपत्तिजनक वीडियो गायब करा दिए गए हैं। हमारी मांग है कि केस में दुष्कर्म के साक्ष्यों को भी नष्ट करने की धाराएं बढ़ाई जाएं।
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश). चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा ने शनिवार को खुलासा करते हुए कहा कि स्वामी ने उसका नहाते समय का वीडियो बनाया था। इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ एक साल तक दुष्कर्म किया। यही नहीं, स्वामी ने उसके अलावा अन्य छात्रा का भी यौन शोषण किया है।
छात्रा का आरोप है कि चिन्मयानंद के कमरे से महत्वपूर्ण सबूत गायब कर दिए हैं। कमरे को पूरी तरह बदल दिया गया है, पूरे कमरे में नया पेंट कराने के साथ ही नया लुक दे दिया गया है। हालांकि, जांच के दौरान फॉरेंसिक टीम अपने साथ कमरे से मालिश का तेल रखने वाली दो कटोरियां, चिन्मयानंद का तौलिया, मंजन तथा साबुन आदि सील करके ले गई है। बता दें, शुक्रवार को मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम ने छात्रा को लेकर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री चिन्मयानंद के दिव्य आश्रम लेकर गई थी। जहां स्वामी के बेडरूम में ले जाकर तस्दीक कराई गई थी। इस दौरान चिन्मयानंद भी आश्रम में मौजूद थे।
छात्रा के पिता का क्या है कहना
छात्रा ने बताया, उसने मामले को लेकर एक 64 जीबी की पेनड्राइव दी एसआईटी को सौंपी है, जिसमें करीब 43 वीडियो हैं। वहीं, उसके पिता का कहना है कि कुछ आपत्तिजनक वीडियो गायब करा दिए गए हैं। हमारी मांग है कि केस में दुष्कर्म के साक्ष्यों को भी नष्ट करने की धाराएं बढ़ाई जाएं। हमें एसआईटी जांच पर भरोसा है। इससे पहले जांच टीम ने चिन्मयानंद से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की थी, जिसके बाद उनके शहर से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई।
23 सितंबर को हाईकोर्ट को रिपोर्ट सौंपेगी एसआईटी
जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चल रही स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण की जांच रिपोर्ट एसआईटी 23 सितंबर को हाईकोर्ट में सौंपेगी। संभावना जताई जा रही है कि जांच रिपोर्ट पेश करने के दौरान छात्रा के 164 के बयान कोर्ट में दर्ज कराए जाएंगे। कोर्ट के निर्देश पर ही आगे की कार्रवाई होने की बात कही जा रही है। वहीं, चिन्मयानंद के वकील ने बताया, हम पूरी तरह से जांच में सहयोग कर रहे हैं। यूपी पुलिस ने भी उनसे सवाल किए, लेकिन रेप मामले में उनके खिलाफ अभी कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं है।
क्या है पूरा मामला
शाहजहांपुर के स्वामी सुखदेवानंद विधि महाविद्यालय में एलएलएम करने वाली एक छात्रा ने 24 अगस्त को एक वीडियो वायरल करके चिन्मयानंद पर आरोप लगाया था। उसने कहा था, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उसके अलावा कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। उसे और उसके परिवार को इस संन्यासी से जान का खतरा है। वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा अचानक लापता हो गई थी। जिसके बाद छात्रा के परिवार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पर अपहरण का केस दर्ज किया था। कुछ दिन बाद पुलिस ने छात्रा को राजस्थान से बरामद किया। घटना का संज्ञान सुप्रीम कोर्ट ने लिया, जहां सुनवाई के बाद एसआईटी जांच के आदेश दिए गए। हाल ही में मीडिया के सामने आई छात्रा ने कहा था कि चिन्मयानंद ने एक साल तक उसका यौन शोषण किया।