सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार में एक बार फिर महिलाओं को रक्षाबंधन के दिन फ्री में सफर करने का निर्देश जारी हो गया है। महिलाएं 10 अगस्त की रात 12 बजे से 12 अगस्त की रात 12 बजे तक मुफ्त में यात्रा कर पाएंगी। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनने के बाद आम जनता के लिए महत्वपूर्ण फैसले ले चुके है। वहीं इस कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य की महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा दिया है। एक बार फिर यूपी सरकार ने रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए महिलाओं को मुफ्त सफर करने का निर्णय लिया। यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की बसों में महिलाएं 48 घंटे तक निशुल्क आवागमन कर सकेंगी। महिलाओं के लिए निशुल्क बस सेवा 48 घंटे के लिए उपलब्ध रहेगी।

इस दिन बसों में महिलाओं की यात्रा होगी निशुल्क
राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह सेवा 9-10 अगस्त रात 12 बजे से 11-12 अगस्त रात 12 बजे तक लागू रहेगी। प्रदेश सरकार इससे पहले भी रक्षाबंधन पर महिलाओं को निशुल्क बस सेवा देती रही है। शासन के विशेष सचिव डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा ने इस बात पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेश को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि दस अगस्त की रात 12 बजे से 12 अगस्त 2022 की रात 12 बजे तक रोडवेज की बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा उपलब्ध कराई जाएगी। इसको लेकर हर तरह की व्यवस्थाओं को किया जाए।

राज्य के कई रूटों में चलेंगी अतिरिक्त बसें
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कानपुर, लखनऊ, अयोध्या इत्यादि रूट पर अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि उन दिनों पर र इलेक्ट्रानिक टिकट मशीन की बजाय नि:शुल्क यात्रा के मैनुअल टिकट बनाए जा सकते हैं। इसकी प्रविष्टि मार्ग पत्र में भी अंकित रहेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद से सभी बहनें अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधने जा पाएंगी जो आर्थिक कमजोर होने के चलते नहीं जा पा रही थी। सरकार की इस योजना हर महिला बेहद प्रसन्न रहती है। खास बात तो यह होगी की इस दिन महिलाओं की खूब भीड़ देखने को मिलने वाली है।

हरदोई में चोरी से स्कूल की लकड़ी बेचने जा रहे थे हेडमास्टर, रास्ते में इस तरह से खुल गई पोल

कोर्ट में आज पेश होंगे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, एमपी-एमएलए कोर्ट ने भी जारी किया समन