सार
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा की तरह इस बार भी अपने गृहनगर गोरखपुर में रंगों का त्योहार होली पूरे धूमधाम से मनाएंगे। सीएम योगी तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार देर शाम गोरखपुर पहुंचेंगे और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ स्थानीय पदाधिकारियों और करीबी लोगों से मुलाकात करेंगे।
दिव्या गौरव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली 2.0 सरकार की औपचारिक शुरूआत करने से पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर साल की तरह अपने गृहनगर गोरखपुर में रंगों के त्योहार को पूरे विधि विधान से मनाएंगे। सीएम योगी तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार देर शाम गोरखपुर पहुंचेंगे और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ स्थानीय पदाधिकारियों और करीबी लोगों से मुलाकात करेंगे।
सीएम योगी गुरुवार यानी 17 मार्च को होलिका दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे और 19 मार्च को होली के पर्व पर निकलने वाले पारम्परिक जूलूस का नेतृत्व करेंगे। होली जूलूस 19 मार्च को स्थानीय घंटाघर से सुबह साढ़े आठ बजे प्रस्थान करेगा जो शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए लगभग आठ घंटे की यात्रा तय करने के बाद शिवावतारी बाबा गोरखनाथ के मंदिर पर समाप्त होगा।
प्रशासन ने की खास तैयारी
गोरखपुर में इस बार होली विशेष है इसलिए प्रशासन ने भी विशेष तैयारी कर रखी है। इस मौके पर व्यवस्था में लगे जिम्मेदार अधिकारियों के अवकाश भी रद्द कर दिए गए हैं। नगर निगम और बिजली विभाग ने रूट के मार्गों पर लटकते हुए तारों एवं टूटी फूटी सड़कों के मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि होली के बाद योगी सरकार के दूसरे संस्करण का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ में भव्य तरीके से मनाये जाने की योजना है जिसकी तारीख का ऐलान जल्द ही किये जाने की संभावना है।
दो वाहनों में भीषण टक्कर के बाद पिता-पुत्री की मौत, 21 लोग हुए घायल
Inside Story: MLC चुनाव में कानपुर-बुंदेखलंड की चार सीटों पर 30 दावेदार, बढ़ा रहे BJP की टेंशन