सार
पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे इलाके को सैनिटाइज करने के साथ ही सील कर दिया है। साथ ही इस इलाके को हॉटस्पॉट भी घोषित किया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों के संपर्क में आए और लोगों को भी क्वॉरंटीन कर इनकी सैंपलिंग भी शुरू कर दी है।
जांच में ये बातें आईं सामने
इन दोनों का तब्लीगी जमात के मरकज के साथ कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन ये दोनों लोग लॉकडाउन से पहले निजामुद्दीन के एक होटल में रुके थे। रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों ने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने की कोशिश की थी। पुलिस ने जब इनसे पूछताछ कि तो पता चला कि ये लोग निजामुद्दीन के एक होटल में ठहरे थे और लॉकडाउन से पहले सहारनपुर वापस आए थे।
पूरा इलाका हॉटस्पॉट घोषित
साजिद और राशिद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे इलाके को सैनिटाइज करने के साथ ही सील कर दिया है। साथ ही इस इलाके को हॉटस्पॉट भी घोषित किया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों के संपर्क में आए और लोगों को भी क्वॉरंटीन कर इनकी सैंपलिंग भी शुरू कर दी है।
(फाइल फोटो)