सार
प्राचार्य डॉ. जीके अनेजा ने बताया कि प्रसूता की हालत ठीक है। नवजात का नमूना लेकर कोरोना वायरस की जांच कराई जा रही है। बता दें कि एसएन में कोविड 19 संक्रमितों के इलाज के लिए 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है।
आगरा (Uttar Pradesh)। ताज नगरी से एक बड़ी और अच्छी खबर आई है। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएन मेडिकल कॉलेज) के चिकित्सकों ने कोरोना वायरस से संक्रमित गर्भवती महिला का प्रसव कराया है। संक्रमित महिला ने पुत्र को जन्म दिया है। मरीज की डायसिसिस कराने के बाद प्रसव कराया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक बच्चा स्वस्थ्य है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि नवजात की कोरोना जांच के लिए नमूना लेकर प्रयोगशाला भेज दिया है।
यह है पूरा मामला
रकाबगंज क्षेत्र की 25 वर्षीय महिला कोरोना वायरस से संक्रमित है। आज सुबह उसे एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। यह नौ माह के गर्भ से थी। इनका अल्ट्रासाउंड समेत अन्य जांच भी कराई गई। प्रसव पीड़ा होने पर डायसिसिस कराने के बाद प्रसव कराया है। महिला ने स्वस्थ नवजात को जन्म दिया।
100 को आइसोलेशन सेंटर
प्राचार्य डॉ. जीके अनेजा ने बताया कि प्रसूता की हालत ठीक है। नवजात का नमूना लेकर कोरोना वायरस की जांच कराई जा रही है। बता दें कि एसएन में कोविड 19 संक्रमितों के इलाज के लिए 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है।