सार
प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया है। इस दौरान पुलिस ने सर्चिंग की तो उसके घर से अवैध असलहे समेत आपत्तिजनक पोस्टर मिले है। जिनकी सूची तैयार कर पुलिस जांच कर रही है।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के जिले प्रयागराज में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के अवैध मकान का रविवार यानी 12 जून को बुलडोजर चला दिया गया। जावेद पंप का दो मंजिला घर का पूरी तरह से धवस्तीकरण हो चुका है। हिंसा के मास्टरमाइंड के अवैध निर्माण पर पुलिस प्रशासन और प्रयागराज विकास प्राधिकरण यानी पीडीए के द्वारा धवस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। इस दौरान जब उसके घर की सर्चिंग की गई तो पुलिस को आपत्तिजनक सामान मिला है। जावेद के घर में दो अवैध असलहे, उसमें एक 12 बोर तो दूसरा 315 बोर का तमंचा है। इसके अलावा कई कारतूस भी बरामद हुए हैं।
अवैध असलहों साथ आपत्तिजनक मिले पोस्टर
प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक, जावेद मोहम्मद के घर से अवैध असलहे और आपत्तिजनक पोस्टर मिले हैं, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है और उसकी सूची बन रही है। तमंचो के अलावा कई कारतूस भी उसके घर से बरामद हुए हैं। इसके साथ कुछ अन्य कागज बरामद हुए हैं, जिनमें माननीय न्यायालय पर कुछ आपत्तिजनक और तल्ख टिप्पणी जावेद मोहम्मद के द्वारा की गई हैं। एसएसपी अजय कुमार के अनुसार इन सभी तथ्यों को पुलिस की जांच में शामिल किया जाएगा, ताकि सबूतों के साथ अच्छी रिकवरी करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष सभी चीजों को पेश किया जा सके। इन सबके अलावा जावेद मोहम्मद के घर से लिटरेचर और कई किताबें मिली हैं, उसके एक-एक पन्ने की जांच की जाएगी।
नाबालिगों को उकसाने वालों को नहीं छोड़ेगी पुलिस
एसएसपी अजय कुमार ने दावा किया है कि जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के आलीशान मकान पर जो कार्रवाई की गई है, यह कोई मामूली बात नहीं है। यह बहुत ही बड़ी बात है क्योंकि धवस्त किए गए मकान की अनुमानित कीमत पांच करोड़ रुपए है। जिसे नियमानुसार धवस्त किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि जावेद के घर से जितने भी झंडे, पोस्टर, बैनर और कागजात मिले है। उन सभी की गहराई से जांच की जाएगी और पता लगाया जाएगी कि इसके पीछे की आखिर मंशा क्या थी। अजय कुमार कहते है कि कुछ और लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। उनसे भी पूछताछ हो रही है और सबूत मिलते ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। आगे कहते है कि पुलिस और प्रशासन का किसी भी राजनीतिक दल से कोई लेना देना नहीं है। लेकिन जो भी क्रिमिनल माइंड सेट का होगा और जो भी छोटे-2 नाबालिग बच्चों को उकसाने में शामिल होगा, उन सभी को पुलिस किसी हालत में नहीं छोड़ेगी।
बलरामपुर: अपहरण के बाद युवती से दुष्कर्म कर की हत्या, मृतका के पिता ने लगाए गंभीर आरोप