सार
इंग्लैंड की राजकुमारी डायना हेडेन और पॉप सिंगर माइकल जैक्सन की ड्रेस भी बरेली के कारीगरों ने तैयार की थी। अब यह तीसरा मौका है जब कारीगर किसी बड़ी हस्ती की ड्रेस डिजाइन कर रहे हैं। इवांका के बाद आईटीआई की छात्राएं प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी के लिए जरी की ड्रेस तैयार करेंगी।
बरेली (Uttar Pradesh) । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के लिए जरी से ड्रेस तैयार किया गया है। इसे जरी इंडिया कंपनी के सीईओ प्रेम नारायण लेकर अमेरिका जाएंगे। जरी इंडिया कंपनी के संस्थापक हाजी शकील कुरैशी ने सीईओ के साथ मीटिंग कर अमेरिका दूतावास से संपर्क किया है। बता दें कि जरी इंडिया के सीईओ पहले अमेरिकी दूतावास में अधिकारी रहे चुके हैं। मदरसे के छात्रों की बनाई गई जरी ड्रेस को इवांका को भेजी जाएगी।
पिछले महीने बनाई थी कंपनी
पिछले महीने मारिया डे ग्रुप के चेयरमैन हाजी शकील कुरैशी ने जरी कारीगरों को एक छत के नीचे लाने के लिए जरी इंडिया कंपनी बनाई थी। इसके बाद मदरसा इशातुल उलूम की मिनी आईटीआई से फैशन डिजायनिंग की पढ़ाई करने वाली छात्राओं ने ड्रेस तैयार की थी।
डेट फिक्स होने पर अमेरकी दूतावास जाएगा प्रतिनिधिमंडल
आईटीआई में अपने हुनर को नई पहचान दे रही छात्राओं की मदद के लिए जरी इंडिया ने कदम बढ़ाए हैं। कंपनी के संस्थापक हाजी शकील कुरैशी ने बताया कि वह ड्रेस को इवांका ट्रंप तक पहुंचाएंगे। तारीख तय होने के बाद कंपनी का प्रतिनिधि मंडल अमेरिकी दूतावास जाएगा।
इसलिए साधा इस कंपनी से संपर्क
मदरसा इशातुल उलूम के प्रबंधक अब्दुल सलाम ने कहा कि हमारे मदरसे की छात्राओं ने एक ड्रेस बनाई थी, जो इवांका के लिए स्पेशल तैयार की थी। ड्रेस भेजने के लिए कोई विकल्प नहीं था। इसलिए जरी इंडिया ने सहयोग किया और छात्राओं की मेहनत काम आ गई।
अब प्रियंका और दिशा पाटनी के लिए बनाएंगे ड्रेस
इंग्लैंड की राजकुमारी डायना हेडेन और पॉप सिंगर माइकल जैक्सन की ड्रेस भी बरेली के कारीगरों ने तैयार की थी। अब यह तीसरा मौका है जब कारीगर किसी बड़ी हस्ती की ड्रेस डिजाइन कर रहे हैं। इवांका के बाद आईटीआई की छात्राएं प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी के लिए जरी की ड्रेस तैयार करेंगी।