सार
मुजफ्फरनगर में भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है। रविवार दोपहर को टिकैत के मोबाइल पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने धमकी दी है। भाकियू कार्यकर्ता प्रज्वल त्यागी की ओर से थाना सिविल लाइन में तहरीर दी गई है।
मुजफ्फरनगर: लंबे समय से किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार से लड़ाई लड़ने वाले किसान नेता राकेश टिकैत कृषि कानून के विरोध को लेकर बेबाक और बहादुरी से आंदोलन में डटे रहने के बाद एक बड़े किसान नेता के रूप में उभरे हैं लेकिन आजकल राकेश टिकट को एक अनजान कॉल का डर सताने लगा है। जिसे लेकर राकेश टिकैत बेहद खौफ में नजर आ रहे हैं। अनजान कॉल से खौफ के कारण चौधरी राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर पुलिस में कॉल पर धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ही मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।
राकेश टिकैत ने बीजेपी कार्यकर्ता पर लगाए का आरोप
उन्होंने कई मर्तबा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन आज तक पुलिस ने ना ही तो उस अनजान नंबर को ट्रेस किया है और ना ही फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। राकेश टिकैत का आरोप है कि कहीं ना कहीं फोन पर धमकी देने वाले बीजेपी के कार्यकर्ता है। जो कृषि कानून आंदोलन के बाद से लगातार उनको धमकी दे रहा हैं। और यही वजह है कि मुजफ्फरनगर पुलिस फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
राकेश टिकैत बताते हैं कि दिल्ली आंदोलन के बाद लगातार उनको और उनके परिवार के सदस्यों को मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से धमकी भरे फोन आ रहे हैं जिस पर उन्हें मारने की धमकी के साथ-साथ गाली गलौच और अभद्र व्यवहार भी किया जा रहा है। इस अनजानी कॉल से मिल रही धमकी के कारण राकेश टिकैत और उनका पूरा परिवार बेहद खौफ में नजर आ रहा है।
लगातार आ रही कॉल पर पिता ने नहीं लिया कोई एक्शन
यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से राकेश टिकैत को अज्ञात व्यक्ति से फोन पर धमकी दी जा रही थी। राकेश टिकैत के पुत्र चरण सिंह टिकैत ने बताया कि इस तरह की कॉल का उनके पिता ने कोई एक्शन नहीं लिया था। उन्होंने ऐसा बताया कि दो दिन से अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दिए जाने के साथ ही फोन पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग भी शुरू कर दिया है।
पुलिस ने तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा
जिले के थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र रावत ने बताया कि तहरीर मिल गई है। पुलिस तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर रही है। शीघ्र ही मामले की जांच कर आरोपियों की पहचान की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी की शीघ्र ही गिरफ्तारी करेगी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है।