सार

फिरोजाबाद में कैंसर से पीड़ित एक युवक ने नहर में छलांग लगा दी। कैंसर पीड़ित युवक अस्पताल से बालाजी दर्शन की बात कहकर बाहर आया था। इसके बाद रास्ते में नहर में कूदकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया। 

फिरोजाबाद: कैंसर पीड़ित युवक के नहर में कूदने का मामला सामने आया है। पीड़ित सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती था और उसने परिजनों से बालाजी महाराज के दर्शन को लेकर इच्छा जताई। इसके बाद भातीजा उसे बाइक पर लेकर शिकोहाबाद स्थित मंदिर की ओर चल दिया। बीच रास्ते में भीड़ा नहर पहुंचने पर युवक ने बाइक रुकवाई और नहर में छलांग लगा दी। युवक द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद से परिजन स्तब्ध हैं। मामले में युवक की तलाश न करवाए जाने से नाराज परिजनों ने भूड़ा पुल पर जाम भी लगा दिया। 

बाइक पर बैठाकर ले जा रहा था भतीजा
महावीर गली नंबर 8 के रहने वाले 35 वर्षीय रमन यादव कैंसर से पीड़ित हैं। ऑपरेशन के बाद से परिजनों ने उन्हें फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया था। हालांकि कैंसर पीड़ित युवक अपना दर्द नहीं सहन कर पा रहा था। गुरुवार को जब उसका भतीजा चाय देने के लिए पहुंचा तो पीड़ित ने बालाजी महाराज के दर्शनों की इच्छा जाहिर की। उसके बाद भतीजा चाचा को बाइक पर बैठाकर भूड़ा नहर पटरी पर पहुंचा। रास्ते में चाचा ने टॉयलेट करने की बात कही और बाइक से नीचे उतर गया। 

काफी खोजबीन के बाद भी नहीं लग सका पता
मौके पर भतीजा जब तक बाइक खड़ी करता उससे पहले ही चाचा रमन ने नदी में छलांग लगा दी। मामले की जानकारी होते ही परिजन भी वहां पर पहुंची। इस बीच पुलिस द्वारा रमन की खोजबीन में देरी किए जाने के बाद परिजनों की नाराजगी भी सामने आई। परिजनों ने वहां पुल पर जाम लगा दिया। पुलिस के काफी समझाने पर तकरीबन 30 मिनट के बाद जाम को खुलवाया जा सका। इस बीच नायब तहसीलदार और प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार भी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहें। पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू टीम को लगाकर युवक की तलाश की जा रही है। 

देवरिया: 8 साल बाद प्यार का दुश्मन बन गया परिवार, प्रेमी युगल को जान से मारने के लिए रची बड़ी साजिश