यूपी के जिले फिरोजाबाद में पति ने पत्नी का मुंह-हाथ बांधकर ही कमरे में बंद किया। उसके बाद सात दिनों बाद महिला की कोशिशों के बाद उसको मुक्ति मिली। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है। 

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले फिरोजाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ ऐसी हरकत की हर कोई दंग रह गया। पति ने पत्नी के हाथ-पैर बांधकर उसके कमरे में बंद कर दिया। इतना ही नहीं उसके बाद वह अपने बच्चों के साथ कही चला भी गया। महिला बिना कुछ खाए पीए कमरे में तड़पती रही। किसी को मदद के लिए भी नहीं बुला सकती थी क्योंकि उसका मुंह बंद था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महिला ने रिश्तेदार को फोन कर बताई पूरी बात
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के थाना लाइनपार क्षेत्र के छारबाग इलाके का है। महिला का पति उसका मुंह, हाथ, पैर बांधकर कमरे में बंद कर लिया और बच्चों को अपने साथ लेकर चला गया। सात दिन बाद किसी तरह बंधन से मुक्त हुई तो अपने एक रिश्तेदार को फोन कर घटना की जानकारी दी है। इसके बाद पहले भतीजा और फिर पुलिस महिला के घर पहुंची और उसको मुक्त कराया। महिला का पति देवेश कुमार छत्तीसगढ़ में काम करता है। सात दिन पहले वह अपनी पत्नी नीरू को अपने ही घर में बंदकर कहीं चला गया।

पुलिस के पहुंचने के बाद महिला को निकाला गया बाहर
इस बंधन से खुद को छुड़ाने के लिए महिला लगातार कोशिशें करती रही और सात दिन बाद उसे सफलता मिली। पीड़िता ने फोन कर रिश्तेदार को पूरी आपबीती बताई। फिर महिला के भाई को रिश्तेदार ने बताया। उसके बाद पीड़िता के भतीजा तत्काल महिला के घर पहुंचा तो बाहर से ताला बंद होने के कारण छत पर पहुंचा और आवाज दी। जिसका जवाब भी महिला ने दिया। भतीजे ने पूरी घटना को पुलिस के बारे में बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको बाहर निकाला। हालांकि पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है और जांच की बात कह रही है।

ED ने माफिया मुख्तार अंसारी के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मांगी कस्टडी रिमांड, कोर्ट ने 10 दिन की दी मंजूरी

सम्मेलनों के सहारे निकाय चुनाव में हो सकता है बड़ा उलटफेर, पसमांदा मुसलमानों पर दांव लगाएगी भाजपा

जेल से बाहर आए व्यापारी ने गिरोह का किया पर्दाफाश, दुष्कर्म का आरोप लगाकर समझौते के नाम पर करते थे ऐसा काम

बागपत: मुर्दे की चारपाई ढूंढने में छूट रहे पुलिस के पसीने, पीड़ित व्यक्ति की बात सुनकर हर कोई हो रहा हैरान