सार
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 727 हो गई है। अभी तक इस बीमारी से 11 लोगों की मौत हुई है और 55 लोग पूरी तरह ठीक हो कर अस्पताल से घर जा चुके हैं
कोरोना वायरस का संक्रमण अब तेजी से फ़ैल रहा है। सूबे में तब्लीगी जमात के लोगों में कोरोना फैलने के बाद ये अब तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। सबसे अधिक मामले पश्चिमी उत्तरप्रदेश में पाए गए हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया सूबे में मंगलवार रात को 806 मरीजों की जांच की गई। बुधवार को आए जांच की रिपोर्ट में 45 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 31 सिर्फ लखनऊ शहर के हैं, जबकि 13 आगरा और एक सीतापुर का मरीज है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 700 के पार कर गया।
राजधानी लखनऊ में कोरोना से पहली मौत
बुधवार को राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है। 64 वर्षीय बुजुर्ग को बीते शनिवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया था। बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ, बुखार व सर्दी-जुकाम के लक्षणों के बाद केजीएमयू लाया गया था। कोरोना वार्ड में वेंटिलेटर पर भर्ती बुजुर्ग ने दोपहर करीब ढाई बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की निगरानी में होगा अंतिम संस्कार
बुजुर्ग को पहले केजीएमयू के मेडिसिन विभाग में शिफ्ट किया गया। इस दौरान बुजुर्ग मरीज में कोरोना के लक्षण दिखे। फिर डॉक्टरों ने उनके सैंपल को टेस्ट के लिए भेजा था। सोमवार को बुजुर्ग मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आई। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत ही कोरोना वार्ड में भर्ती कर दिया। हालांकि उनकी हालत गंभीर थी, इसलिए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। प्रशासन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की निगरानी में मृतक का अंतिम संस्कार होगा।