सार
लापता बच्चियों में प्रीती (12), पूजा (10), ममता(11) और रूपा (12) शामिल है। गोताखोर सभी की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी का कुछ पता नहीं चला है। हादसे के बाद परिवारों में कोहराम मचा है।
कासगंज (Uttar Pradesh). यूपी के कासगंज में रविवार को नहाने गईं चार बच्चियों और एक युवक गंगा में डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर गोताखोरों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। लेकिन पांचों का कुछ पता नहीं चला है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोरों थाना क्षेत्र के गांव कादरवाड़ी के रहने वाले कुछ बच्चे गंगा में नहाने के लिए घाट पर आए थे। इनमें से चार बच्चियां तेज बहाव के बीच फंस गईं। चीख पुकार सुनकर पास में मौजूद हरिओम (18) ने उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। लेकिन तेज बहाव में वो भी बह गया।
लापता बच्चियों में प्रीती (12), पूजा (10), ममता(11) और रूपा (12) शामिल है। गोताखोर सभी की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी का कुछ पता नहीं चला है। हादसे के बाद परिवारों में कोहराम मचा है।