सार

फिरोजाबाद से शर्मनाक मामला सामने आया है। बीते दिनों टूंडला में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में भाई-बहन ने शादी कर ली। मामले का खुलासा होने पर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी गई है। वहीं सत्यापन करने वाले सचिवों व एडीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। 

फिरोजाबाद: बीते शनिवार को यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) स्थित टूंडला खंड विकास कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह (Chief Minister Mass Marriage) कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां चंद रुपयों के लालच में एक युवक ने अपनी ही बहन से शादी रचा ली। समारोह में कुछ जोड़ों के वीडियो व फोटो क्षेत्र के लोगों व ग्राम प्रधान तक पहुंचे तो समारोह में हुए फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। जांच में जब मामला खुला तो अधिकारी हैरान रह गए। युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। वहीं अन्य मामलों की जांच की जा रही है।

51 जोड़ों की कराई गई थी शादी
फिरोजाबाद के टूंडला खंड विकास कार्यालय परिसर में गत शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस समारोह में नगरपालिका टूंडला, ब्लाक टूंडला व ब्लॉक नारखी के 51 जोड़ों की शादी कराई गई थी। समारोह में सभी जोड़ों को गृहस्थी का सामान व कपड़े आदि प्रदान किए गए थे। 

तस्वीरों में हुआ खुलासा, शादी शुदा भाई ने अपनी बहन से की शादी
समारोह में कुछ जोड़ों के वीडियो व फोटो क्षेत्र के लोगों व ग्राम प्रधान तक पहुंचे तो समारोह में फर्जीवाड़े के चार मामले सामने आए। इनमें से एक मामले में रिश्ते के शादीशुदा भाई ने बहन से ही शादी कर ली थी। इस मामले में जांच के बाद नगला प्रेम (घड़ी) निवासी भाई के खिलाफ समाज कल्याण विभाग के सहायक विकास अधिकारी चंद्रभान सिंह ने तहरीर दी है। 

संतोषजनक स्पष्टीकरण न देने पर होगी कार्रवाई 
खंड विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि शादी के लिए जोड़ों की तलाश व सत्यापन करने वाले ग्राम पंचायत सचिव मरसेना कुशलपाल, ग्राम पंचायत घिरौली सचिव अनुराग सिंह, एडीओ कॉपरेटिव सुधीर कुमार एडीओ समाज कल्याण विभाग चंद्रभान सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। 

वापस लिया गया गृहस्थी का सामान
टूंडला के खंड विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि फर्जी तरीके से शादी करने वाले भाई के विरुद्ध एफआईआर कराई गई है। दोबारा शादी करने वाली अपात्र महिला से प्रदत्त गृहस्थी का सामान ले लिया गया है। छात्रा के दो आधार कार्डों की जांच चल रही है। जांच के बाद दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।