सार

यूपी के गाजियाबाद में साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित श्याम पार्क एक्स्टेंशन में रहने वाले महंत मार्तंड पशुपति उर्फ पंकज त्यागी को सिर कलम करने की धमकी दी गई है। महंत ने बताया कि दो महीने में उन्हें पांचवी बार धमकी मिली है।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पशुपति अखाड़ा नेपाल के महंत मार्तंड पशुपति उर्फ पंकज त्यागी को धमकी दी गई है। बता दें कि आज यानि कि मंगलवार की सुबह वेस्ट बंगाल के पते से एक धमकी भरा पत्र उनके घर पहुंचा है। महंत मार्तंड ने बताया कि दो महीने में उन्हें पांचवी बार जान से मारने की धमकी मिली है। आखिर प्रशासन एक संत की रक्षा में कब तक ढिलाई करेगा। 'मौउत का फरमान'। बता दें कि धमकी भरे पत्र में महंत मार्तंड पशुपति उर्फ पंकज त्यागी को सिर कलम करने की धमकी दी गई है। पत्र में लिखा है कि 'तू बहुत हिंदुत्व की बात करता, लेकिन इस्लाम सबसे ऊपर है और सबसे ऊपर रहेगा इंशाल्लाह'।

पत्र पर लिखा है वेस्ट बंगाल का पता
पत्र में आगे लिखा गया है कि तुझे मिटाना होगा, तेरा सिर कलम करना होगा। अल्लाह का बंदा तुझे जमींदोज करेगा। तेरा वक्त खत्म हो गया है। तुझे कोई सरकार नहीं बचा पाएगी। क्योंकि अल्लाह के फरिश्ते तुझ पर नजर रखे हैं। मोदी-योगी तुझे कोई नहीं बता पाएगा। तेरा समय अब खत्म हो चुका है और तेरा घर भी ढूंढ लिया है। बता दें कि महंत मार्तंड गाजियाबाद में साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित श्याम पार्क एक्स्टेंशन में रहते हैं। महंत ने बताया कि स्पीड पोस्ट के द्वारा उनको यह धमकी भरा पत्र मिला है। इस धमकी भरे पत्र में भेजने वाले का नाम मंजूर अहमद और पता सिलीगुड़ी, वेस्ट बंगाल लिखा है। 

महंत ने पुलिस पर लगाया आरोप
जिसके बाद महंत ने साहिबाबाद पुलिस को मामले की सूचना देकर आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। बता दें कि इससे पहले 17 अगस्त को भी महंत मार्तंड पंकज त्यागी को धमकी भरी पत्र भेजकर अंजान व्यक्ति ने सिर कलम करने की धमकी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने 20 अगस्त को मामले पर केस दर्ज किया था। फिलहाल अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि पत्र किसने भेजा था। वहीं महंत मार्तंड ने बताया कि पहले भी उन्हें इस तरह के पत्र मिल चुके हैं। लगातार उनकी जान को खतरा है। लेकिन इसके बाद भी न तो पुलिस उन्हें सुरक्षा देती है औऱ न अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार कर सकी है।

अंकित हत्याकांड: 12वीं पास कंपाउंडर की साजिश से अधिकारी हैरान, हत्यारे पर दोस्तों के शक की वजह से खुला राज