सार

यूपी के जिले गाजीपुर में मां बेटी को मारने के बाद हत्यारों ने गला घोंटकर हत्या कर दी। दोनों का शव घर के बरामदे में पड़ा मिला। मृतका के भाई ने जब देखा तो दोनों के मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गाजीपुर में रविवार की देर रात मां-बेटी की हत्या का मामला सामने आया है। हत्यारों ने दोनों की गला घोंटकर हत्या कर दी और उनका शव घर के बरामदे में पड़ा मिला। युवक जब घर पहुंचा तो मां और बहन की ऐसी हालत देखकर उसके होश उड़ गए। दोनों के मुंह से खून निकल रहा था। दरअसल बेटी अपनी मां की देखरेख के लिए पिछले दो सालों से मायके में थी। यहां पर वह मां और भाई के साथ थी। कल रात भाई बाहर रिश्तेदारी में गया था। इस घटना का पता चलते ही उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। उन सभी का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या मामला जमीन विवाद से जुड़ा लग रहा है। फिलहाल जांच की जा रही है।

मां-बहन के मुंह से खून निकलता देख बेटा रह गया दंग
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के मुहम्मदाबाद कोतवाली के कठौत गौसपुर गांव का है। यहां की निवासी कौशल्या देवी (75) अपनी बेटी मालती देवी (35) और बेटे गौरी राजभर के साथ रहती थीं। महिला का बेटा गौरी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। मां की मौत पर गौरी ने बताया कि वह कल किसी रिश्तेदार के घर गया था। रात में लौटा पर दूसरे घर पर सो गया था। सोमवार की सुबह करीब सात बजे घर लौटा तो देखा कि बरामदे में बहन और मां मृत अवस्था में पड़े हैं। उनके मुंह से खून निकल रहा था। दोहरे हत्याकांड का पता चलते ही आईजी वाराणसी के. सत्यनारायण, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक भारती मौके पर पहुंचे हैं। साक्ष्यों को इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी लगाया गया है।

मां-बेटी के विरोध करने पर हत्यारों ने दोनों का दबाया गला
पुलिस के अनुसार क्राइम सीन को देखकर कहना है कि सबसे पहले तो मां बेटी के साथ मारपीट की गई। जब उन्होंने विरोध किया तो दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गए। मां और बहन की हत्या की सूचना गौरी ने पुलिस को दी। आईजी वाराणसी के. सत्यनारायण घटनास्थल पर पहुंचकर मौका का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि दोनों की हत्या जमीन विवाद को लग रहा है और लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पैसों के लेनदेन को लेकर गांव में दो बार हो चुकी थी पंचायत
वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि मां-बेटी की हत्या का कनेक्शन प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़ा है। दूसरी ओर मृतकों के बेटे व भाई गौरी शंकर का कहना है कि गांव के कुछ लोगों से पैसों के लेनदन को लेकर बातचीत चल रही थी। इसको लेकर दो बार पंचायत भी हुई लेकिन कुछ फैसला नहीं निकल पाया। उन्हीं लोगों ने बहन और मां की हत्या की है। इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि मां- बेटी की हत्या का मामला सामने आया है। घरवालों समेत गांव वालों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि वह खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। आगे कहते है कि फिलहाल तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

कानपुर: दरोगा 4 दिन बाद हार गए जिंदगी की जंग, महिला सिपाही की ब्लैकमेलिंग और निलंबन से परेशान होकर खाया था जहर

कानपुर: दरोगा की महिला सिपाही से थी दोस्ती, थाने से निकलने के बाद सल्फास खरीद कर खाने को लेकर हुआ बड़ा खुलासा