सार

यूपी के गोरखपुर में शादी से दो दिन पहले युवती की अर्थी उठने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस प्रकरण में परिजनों की तहरीर के आधार पर मंगेतर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

गोरखपुर: शादी समारोह की तैयारियों के बीच घर में अचानक ही मातम मच गया। बेटी की शादी की तैयारी में जुटे पिता को शादी से पहले अर्थी उठानी पड़ी। मामला गोरखपुर के गीडा क्षेत्र से सामने आया है। एकला में फंदे से युवती का लटकता हुआ शव पाया गया। परिजनों ने बताया कि युवती की शादी तय थी और दो दिन बाद बारात आनी थी। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। युवती के पिता की तहरीर पर थाना पुलिस ने आरोपित दूल्हे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

फंदे से लटका मिला युवती का शव
आपको बता दें कि देवरिया जिले के बरहज निवासी मुकेश वर्मा की शादी गीडा थाान क्षेत्र के एकला गांव में हुई थी। मुकेश का साला नहीं होने के एकला में ही वह परिवार के साथ रहे लगा। मुकेश के द्वारा अपनी पुत्री माया की शादी बेलीपार थाना अंतर्गत महावीर छपरा निवासी राजेश से तय की गई। राजेश वर्मा पुत्र योगेंद्र वर्मा को 8 दिसंबर को बारात लेकर आना था। युवती के स्वजन तैयारी में जुटे हुए थे। इसी बीच दुल्हन ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव फंदे के सहारे लटका हुआ पाया गया। 

पुलिस मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी
परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से लटकाया। मृत युवती के पिता मुकेश वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शादी के लिए ससुरालवाले काफी दहेज मांग रहे थे। परिजनों ने कहा कि शादी के लिए करीब दो लाख  और ढाई लाख रुपया कैश दिया जा चुका है। हालांकि अभी भी और दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसी के चलते युवती काफी परेशान चल रही थी। मामले को लेकर थाना प्रभारी गीडा राकेश सिंह यादव ने कहा कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूल्हे राजेश पर परिजनों ने आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज करवाया है। युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

'दिल से कबूल करें इस्लाम, धरती पर सिर्फ अल्लाह का वजूद' मैसेज में व्यापारी को मिली धर्म परिवर्तन की रिक्वेस्ट