सार

यूपी के आगरा जिले में अनोखी शादी को देखने के लिए लोगों का हजूम उमड़ पड़ा। दरअसल, इंग्लैंड के मैनचेस्टर की रहने वाली हैना अपने प्रेमी से शादी करने के लिए सात समंदर पार कर आगरा पहुंच गई। हैना ने बताया कि वह हिंदू संस्कृति से काफी ज्यादा प्रभावित हैं।

आगरा: प्यार के चलते सात समंदर पार कर इंग्लैंड के मैनचेस्टर की रहने वाली हैना ने उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी एक युवक से शादी रचाई है। कहते हैं कि प्यार में सरहदों की कोई सीमा नहीं होती। इस कहावत को हैना ने सच कर दिखाया है। बता दें कि इंग्लैंड के मैनचेस्टर निवासी हैना की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए आगरा के पालेंद्र सिंह से हुई। इस दौरान उन दोनों के बीच बातचीत होने लगी और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद हैना सात समंदर पार कर आगरा पहुंच गईं और यहां पहुंचने के बाद उन्होंने अपने प्रेमी पालेंद्र से शादी कर ली। हैना पेशे से नर्स हैं। हैना ने बताया कि वह हिंदू संस्कृति और यहां के रीति-रिवाजों से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। 

सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
उन्होंने बताया कि पालेंद्र से दोस्ती होने के बाद दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे को धार्मिक पाडकॉस्ट शेयर करते थे। इसके अलावा आगरा की प्राइवेट कंपनी में पालेंद्र सेल्स मैनेजर के पद पर काम करते हैं। पालेंद्र ने बताया कि कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान वह सोशल मीडियो पर अपने पॉडकास्ट शेयर किया करते थे। तभी वह हैना के संपर्क में आए। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ी तो दोनों एक-दूसरे के धार्मिक विचारों से भी प्रभावित होने लगे। इसके बाद दोनों ने इंस्टाग्राम आईडी और टेलीग्राम की आईडी शेयर की। पालेंद्र ने बताया कि तीन साल तक दोनों एक दूसरे के साथ रिश्ते में रहे। इस दौरान उनका प्यार और भी ज्यादा गहरा होता चला गया। 

शादी देखने के लिए उमड़ा लोगों का हजूम
वहीं दोनों परिवारों की सहमति मिलने के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला ले लिया। बता दें कि बमरौली कटारा के गांव गाड़े का नगला स्थित श्री शक्ति मंदिर पर हैना और पालेद्र ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। इसके बाद मंदिर के महंत विवेकानंद गिरी नाथ ने दोनों को आशीर्वाद दिया। हैना ने बताया कि उन्हें हिंदी नहीं आती है। इसलिए उन्होंने शादी में हो रही रीति-रिवाजों को अंग्रेजी में बारीकी से समझा है। हैना ने कहा कि वह हिंदी सीखेंगी और खुद को पूरी तरह से भारतीय परिवार में ढालने की कोशिश करेंगी। वहीं इस अनोखी शादी को देखने के लिए लोगों का हजूम उमड़ पड़ा।

आगरा: रिश्तेदारों के साथ दीवार चढ़कर किशोरी को घर से किडनैप कर ले गया दबंग, पुलिस ने भी दिखाई लापरवाही