सार
यूपी के हरदोई जिले में ट्रेन हादसे में युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिवार ने शव की शिनाख्त की। जब परिजन शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे तभी लापता युवक जिंदा अपने घर वापस आ गया। पुलिस ने अज्ञात के शव को अपने कब्जे में ले लिया।
सैय्यद मो नवाज़
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। एक युवक अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। इस बीत ट्रेन हादसे में युवक की मौत की खबर सुनकर लापता युवक को तलाश रहे परिजन शव की शिनाख्त करने पहुंच गए। शिनाख्त होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए शव को घर ले आए। जब घर में मौत का मातम मनाया जा रहा था। उसी दौरान लापता युवक सही सलामत अपने घर पहुंच गया।
युवक ने भाई के तौर पर की शव की शिनाख्त
जब पुलिस को इस मामले की जानकारी तो हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस फौरन युवक के घर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि कोतवाली देहात की कांशीराम कॉलोनी में रहने वाला संदीप सोमवार को लापता हो गया था। इस दौरान संदीप की बुजुर्ग मां विद्यावती और भाई संतोष उसकी तलाश कर रहे थे। इस बीच उन्हें पता चला कि आंझी-शाहाबाद रेलवे स्टेशन के पास किसी युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसके बाद संतोष रहले जीआरपी थाने पहुंचा। इसके बाद उसे आरपीएफ चौकी से आंझी-शाहाबाद शिनाख्त के लिए भेज दिया गया।
रिश्तेदारों को मौत की खबर देने पर सामने आई हकीकत
संतोष ने बताया कि कपड़ों और हाथों की उंगलियों की बनावट से उसने शव की शिनाख्त की थी। जब वह शव लेकर घर आया तो शाम को परिवार ने रिश्तेदारों को संदीप की मौत की सूचना दी। जब परिजनों ने बघोली में रहने वाले रिश्तेदार को फोन किया तो उनकी भाभी ने बताया कि संदीप कई दिनों से उनके घर पर ही है। इसके बाद वह लोग संदीप को लेकर काशीराम कालोनी पहुंचे। वहीं परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। कोतवाल गांगेश शुक्ला ने कहा कि वह शव अज्ञात का था। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
'मैं कहीं की न रही, मेरी मौत के बाद उसे भी देना सजा' लिखकर युवती ने किया सुसाइड का प्रयास