सार

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के नतीजों की घोषणा के बाद छात्राओं में खुशी की लहर है तो वहीं दूसरी ओर दसवीं के परिणाम आने के बाद हरदोई जेल में भी खुशियां बिखेरी गई। शहर के जेल में नौ कैदियों ने परीक्षा को पास किया। 

हरदोई: उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड ने इंटर और हाईस्कूल की परीक्षा के परिणाम शनिवार यानी 18 जून को घोषित कर दिए है। जिसमें से दसवीं कक्षा का रिजल्ट 88.25 फीसदी रहा तो वहीं बारवीं का रिजल्ट 85.33 प्रतिशत रहा। लेकिन पढ़ाई की लगन को हरदोई जेल में बंद कैदियों ने भी साबित कर दिया है। दरअसल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम हरदोई के जिला कारागार व बाल सम्प्रेषण गृह में भी खुशियों का माहौल है क्योंकि विभिन्न आरपाधिक मामलों में हरदोई जेल में बंद 17 कैदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा पास की है।

जेल अधीक्षक ने कैदियों की दी बधाई
कैदियों के पास होने के बाद जेल अधीक्षक ने बताया कि संप्रेक्षण गृह के आठ बाल अपचारी व जिला कारागार के नौ बंदी 10वीं परीक्षा में पास हुए हैं। उन्होंने इन सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। जिन्होंने जेल में बंद रहने के बावजूद मेहनत और लगन से पढ़ाई की परीक्षा पास की है। कैदियों ने साबित कर दिया कि पढ़ने के लिए कोई जगह या कोई सुविधा जरूरी नहीं है। कैदियों को लेकर संप्रेक्षण गृह के इंचार्ज राकेश सक्सेना ने बताया कि सीडीओ के प्रयास के द्वारा चार शिक्षक यहां पर तैनात किए गए थे। जिन्होंने काफी मेहनत की।

शिक्षा की चिंगारी कैदियों में भी जली
शिक्षकों की कैदियों के साथ मेहनत रंग लाई। टीचर और बच्चों की अच्छी पढ़ाई के साथ ही उनकी देखरेख के चलते अच्छे नंबर लाए है। उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि गलत राह में पड़े लोगों में भी शिक्षा की चिंगारी जल चुकी है और आज सभी पास हो गए। उन्होंने सभी कैदियों को बधाई दी है। बता दें कि एक बार फिर राज्य की बेटियों ने कमाल कर दिया है। 12वीं क्लास में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। जहां लड़कों के पास होने का प्रतिशत 81.21 रहा। वहीं, 90.15 लड़कियों को पास होने में सफलता मिली है।

UP Board Result 2022: छोटे जिलों के मेधावियों ने दिखाया जलवा, 10वीं-12वीं के टॉप में 37 छात्र-छात्राएं शामिल

UP Board Result 2022: उन्नाव में हाई स्कूल व इंटर में बेटियों ने फहराया परचम, इंजीनियर बनने का सपना

UP Board 12 Result 2022: यूपी बोर्ड रिज़ल्ट के बाद CM योगी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, जानिए क्या कहा