सार
नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के बयान के बाद देश के कई राज्यों में हिंसा शूरु हुई इसे लेकर अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बयान दिया है।
हरदोई: बीजेपी नेता नूपुर शर्मा और उनके पति नवीन जिंदल के बयान के बाद देश के कई राज्यों में हिंसा हुई है। इसे लेकर अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 'बयानों द्वारा आग उगलने के मामले में अगर सरकार ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेज दिया होता तो प्रदेश में जो हिंसक घटनाएं हुई हैं वह नहीं होती।
जानिए क्या बोले ओपी राजभर
दरअसल, ओमप्रकाश राजभर आज हापुड़ बॉलयर ब्लास्ट में मारे गए शाहजहांपुर जिले के मृतक परिवारों से मिलने जाते समय हरदोई में कुछ देर के लिए रुके थे। जहां पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में राजभर ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर हमला बोला और सरकार पर बयान देने वाले नेताओं को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने शुक्रवार को हुई हिंसक घटनाओं को लेकर कहा, "आग लगाने का काम करने वाले नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ सरकार ने अगर कार्रवाई कर दी होती, तो कोई घटना नहीं होती।"
घटना को हवा देने वाले लोगों को बचा रही है सरकार-राजभर
राजभर ने सरकार पर आरोप लगाया है कि 'जो लोग घटना की जड़ में हैं, सरकार उन्हें बचाने में लगी है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने बयान दिया और जिन्होंने कानून अपने हाथ में लिया, उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई करे, निर्दोषों को परेशान न करें। राजभर ने खुफिया तंत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि कानपुर में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मौजूद हों और पूरा प्रशासनिक अमला हो, वहां पर इतनी बड़ी घटना होना खुफिया तंत्र के असफल होने का सबूत है।'
हिंसा भड़कने के बाद इकबाल अंसारी ने मुस्लिम समाज को दी नसीहत,बोले-संविधान के दायरे में रहें, सड़क पर न उतरें