सार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार जून से गोरखपुर के दौरे पर होंगे। उनको भेंट में देने के लिए टेराकोटा में बनाई जाने वाली मूर्तियां दी जाएगी। साथ ही पांच जून को पर्यावरण दिवस होने की वजह से उनके हाथों से पौधे लगवाए जाएंगे।
रजत भट्ट
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार जून से शहर के दौरे पर होंगे। साथ ही गोरखपुर के गीता प्रेस में होने वाले कार्यक्रम का हिस्सा होंगे लेकिन इसी बीच गोरखपुर का टेराकोटा भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। यह वही टेराकोटा है, जहां पिछले कुछ दिनों पहले यूके के ट्रेड कमिश्नर एलन जेमेल ने दौरा किया था और निवेशकों की बात कही थी। अब उसी टेराकोटा में बनाई जा रही कुछ मूर्तियां जो राष्ट्रपति को भेंट में दी जाएंगी। बता दें कि राष्ट्रपति पांच जून को संत कबीर नगर स्थित कबीर परिनिर्वाण स्थली जाएंगे। वहीं पर उनको टेराकोटा के कबीर, गणेश और श्रीराम की मूर्ति भेंट की जाएगी।
कलाकारों की चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी
दरअसल गोरखपुर के टेराकोटा के कलाकारों की कला देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है। ODOP में शामिल होने के बाद गोरखपुर की एक पहचान बन चुकी है। टेराकोटा कि कलाकारों की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दौरे के बीच 5 जून आएगा और उस दिन पर्यावरण दिवस भी है। इसीलिए कबीर परिनिर्वाण स्थली पर राष्ट्रपति के हाथों द्वारा रुद्राक्ष और चंदन समेत और पौधे राष्ट्रपति के हाथों से लगवाया जाएगा।
गोरखनाथ मंदिर जाने वाले तीसरे राष्ट्रपति होंगे कोविंद
आपको बता दें रामनाथ कोविंद गोरखपुर आने वाले पांचवें राष्ट्रपति हैं। तो वहीं गोरखनाथ मंदिर जाने वाले तीसरे राष्ट्रपति इससे पहले गोरखनाथ मंदिर डॉ राजेंद्र प्रसाद और सर्वपल्ली राधाकृष्णन गोरखनाथ मंदिर जा चुके हैं। यहां आज भी उनकी तस्वीरें लगाई हुई रखी है। तो वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो अपने कार्यकाल में गोरखनाथ मंदिर का एक बार से ज्यादा दौरा करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में कई बार आ चुके है।
प्रेमिका ने नहीं उठाया फोन तो प्रेमी ने कर ली आत्महत्या, 15 दिन से नहीं हो रही था बात
बहराइच में भीषण सड़क हादसा, कर्नाटक से अयोध्या जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत व 9 हुए घायल