सार

यूपी के गाजियाबाद में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। हैरानी की बात ये है कि अंदर वाले कमरे में बच्चों के साथ सो रही पत्नी को मामले की भनक तक नहीं है। जब पड़ोसियों ने घर का गेट खुलवाया तब पत्नी को मामले की जानकारी हुई।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ट्रोनिका सिटी इलाके में शुक्रवार देर रात एक कढ़ाई कारीगर की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्ममता से हत्या कर दी गई। इस दौरान दूसरे कमरे में सो रही पत्नी को मामले की भनक तक नहीं लगी। घर में चीख-पुकार मचने के बाद जब आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया तो पत्नी को मामले की जानकारी हुई। फिलहाल पुलिस मृतक की पत्नी को सस्पेक्ट मान रही है। पुलिस मृतक की पत्नी से मामले की पूछताछ कर रही है। 

पड़ोसियों ने खुलवाया घर
बता दें कि ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की खुशहाल पार्क कॉलोनी अयाज अपने परिवार के साथ रहता था। वह कपड़ों पर कढ़ाई का काम करता था। पड़ोसियों ने बताया कि शुक्रवार रात तीन बजे के आसपास अयाज के घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी। जब पड़ोसी उसके घर पहुंचे तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। इसके बाद पत्नी ने गेट खोला और सभी ने अंदर जाकर देखा तो अयाज कमरे में लहूलुहान पड़ा हुआ था। घटना के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

पुलिस मृतक की पत्नी पर जता रही संदेह
गाजियाबाद के SP देहात ईरज राजा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य भी एकत्र कर लिए हैं। मृतक अयाज अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। पुलिस ने बताया कि घर में किसी के जबरन घुसने के सबूत नहीं मिले हैं। ट्रोनिका सिटी थाने के इंस्पेक्टर अरविंद पाठक ने बताया घटना के दौरान अयाज बाहर वाले कमरे में सो रहा था। वहीं उसकी पत्नी और बच्चे अंदर वाले कमरे में सो रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस वारदात में पत्नी पर अंदेशा जताया जा रहा है। अयाज पर जब हमला हुआ तो पड़ोसियों को पता चल गया लेकिन अंदर कमरे में सो रही पत्नी को मामले की जानकारी नहीं हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गाजियाबाद में सड़क पर नमाज अदा करने का एक बार वीडियो हुआ वायरल, मस्जिद प्रबंधन ने पुलिस से बताई ये वजह