सार
राजधानी लखनऊ में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शराबी भाई अपनी पांच माह की मासूम चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म के बाद खुले मैदान में फेंक कर चला गया। परिजनों ने काफी देर तक खोजबीन की तो घर से थोई दूर एक मैदान में उन्हें बच्ची लहूलुहान हालत में मिली। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।
लखनऊ(Uttar Pradesh ). राजधानी लखनऊ में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शराबी भाई अपनी पांच माह की मासूम चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म के बाद खुले मैदान में फेंक कर चला गया। परिजनों ने काफी देर तक खोजबीन की तो घर से थोई दूर एक मैदान में उन्हें बच्ची लहूलुहान हालत में मिली। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।
मामला राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना इलाके का है। यहां मड़ियांव के दाउदनगर इलाके के रहने वाले व्यक्ति ने अपनी पांच माह की मासूम चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी। उसके बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है।
बच्ची को घुमाने के बहाने से ले गया था आरोपी
परिजनों के मुताबिक मडियांव के दाऊदनगर स्थित आरएस पैलेस में हरदोई के अतरौली के कसईया से बारात आई थी। रात करीब 11 बजे मासूम बच्ची अपनी मां की गोद में थी। इसी बीच उसका चचेरा भाई वहां पहुंचा और बच्ची को घुमाने के लिए अपनी गोद में लेकर वहां से चला गया। जब वह 1 घंटे नहीं आया तो मां ने बेटी की तलाश शुरू कर दी। जब काफी देर बच्ची का पता नहीं चला तो अन्य परिजन व पड़ोसी भी तलाश में जुट गए।
सूनसान मैदान में लहूलुहान हालत में मिली मासूम
परिजन ढूंढते बच्ची को हुए दाउदनगर स्थित आरएस मैरिज लॉन से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित खाली मैदान में पहुंचे। वहां उन्हें बच्ची बेहोशी की हालत में मिली। परिजन उसे विवेकानंद अस्पताल ले गए, यहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
रोजी-रोटी के लिए मजदूरी करता है आरोपी युवक
ADCP नार्थ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी युवक मूलतः हरदोई का निवासी है। वह लखनऊ में मजदूरी करता है। जब परिजन बच्ची को ढूंढते हुए मैदान में पहुंचे तब वह बच्ची के पास ही बैठा था। लेकिन लोगों को देखते ही वह फरार हो गया। परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या व दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। एक टीम हरदोई भी गई है।