सार
उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में तैनात सबइंस्पेक्टर नाजुद्दीन खान को बर्खास्त कर दिया गया है। दरअसल दरोगा नाजुद्दीन समेत तीन लोगों को उनके पदों से निलंबित किया गया है क्योंकि वन्यजीवों की तस्करी करते थे। इन तीनों को जयपुर पुलिस ने 13 मार्च 2022 को हिरासत में लिया था।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालते ही राज्य में भूमाफियाओं पर बुलडोजर गरज रहा है। तो वहीं दूसरी ओर भ्रष्ट और लापरवाह अफसरों पर लगातार कार्रवाई भी जारी है। इसी कड़ी में लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने सबइंस्पेक्टर नाजुद्दीन खान को बर्खास्त कर दिया है। दरोगा नाजुद्दीन पर आरोप है कि वन्यजीवों की तस्करी में जयपुर पुलिस ने 13 मार्च 2022 को सबइंस्पेक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।
जयपुर में वन्यजीवों की तस्करी में हुआ गिरफ्तार
दरोगा नजुद्दीन की कार से हाथी के दांत बरामद किए गए थे। हरदोई में तैनात नाजुद्दीन वन्यजीवों की तस्करी का गिरोह चला रहा था जिसकी वजह से तैनात सबइंस्पेक्टर नाजुद्दीन खान को बर्खास्त कर दिया गया। नाजुद्दीन खान की कार से 29 किलो हाथी का दांत व डेढ़ लाख रुपए बरामद हुए थे। जयपुर में वन्यजीवों की तस्करी में गिरफ्तार हुआ दरोगा नाजुद्दीन था।
संयुक्त अभियान चलाकर किया दरोगा को गिरफ्तार
बता दें कि 13 मार्च 2022 को जयपुर पुलिस ने यूपी पुलिस के एक सबइंस्पेक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से हाथी के 35 दांत मिले थे। इन हाथी के दांतों का वजन करीब 30 किलोग्राम था। दरोगा की कार में करीब 29 किलो हाथी का दांत मिले थे व डेढ़ लाख रुपए भी बरामद हुए थे। आरोपियों को राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह और वन्य जीव अपराध नियंत्रण ने संयुक्त अभियान चलाकर गिरफ्तार किया था। आरोपी जयपुर के जालूपुरा इलाके में तस्करी करने पहुंचे थे।
हाथी के दांत साथ यह चीजें भी हुई थी बरामद
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस पहले ही जालूपुरा पहुंचकर जाल बिछा कर आरोपियों का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही आरोपी तस्करी को पहुंचे तो इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान उनके पास से 35 हाथी के दांत, 6 कारतूस के साथ एक लोडेड रिवॉल्वर, 165 ग्राम हाथी दांत का पाउडर समेत डेढ़ लाख रुपये नकद मिले थे। गिरफ्तार आरोपियों में हरदोई पुलिस लाइन में तैनात सबइंस्पेक्टर नाजुद्दीन खान, नादिर उर्फ शाहरुख और गुलाम खान शामिल थे।
अखिलेश यादव को मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी समाज का विरोधी बताकर सपा नेता ने दिया इस्तीफा