सार

झांसी में लुटेरे कैश से भरा हुआ बैग समझकर एक कुत्ते को ही लूट ले गए। रात के अंधेरे में हुई इस घटना के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत की है। ग्वालियर रोड पुलिस चौकी अंतर्गत क्षेत्र में हुई घटना के बाद पुलिस छानबीन में लगी हुई है।

झांसी: जनपद में लूट का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां कैश लूटने के लिए आए बदमाश पैसों से भरा हुआ बैग समझकर कुत्ते को ही उठा ले गए। आमतौर पर जो भी लूट के मामले सामने आते हैं उसमें कैश, सोना-चांदी या कीमती सामान की लूट होती है। लेकिन इस अनोखे मामले को जानकर हर कोई हैरान है। झांसी में कैश से भरा बैग समझकर लुटेरों ने कुत्ते को ही लूट लिया।

पीछे से आ रहे लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम
पूरी घटना सीपरी बाजार थाना क्षेत्र से सामने आई। यहां पर ग्वालियर रोड पुलिस चौकी के पीछे रेलवे क्रॉसिंग के पास तड़के 2.30 बजे बाइक सवार लुटेरों ने लूटपाट की। थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले कुणाल ने पुलिस को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि गुरुवार को उनके देर रात उनके रिश्तेदार का कुत्ता काफी बीमार हो गाय। जिसके बाद वह सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मिशन कंपाउड के रहने वाले रवि गुप्ता के घर दवाई दिलाने लिए जा रहे थे। इसी बीच जैसे ही उन्होंने ग्वालियर रोड रेलवे क्रॉसिंग को पार किया तो पीछे से आ रहे बाइक सवार लुटेरों ने उन्हें रोककर मारपीट की। इस बीच लुटेरों ने उनका बैग लूट लिया। इस बैग के अंदर कुणाल ने डॉगी को रखा हुआ था। लुटेरे इस बैग को कैश या अन्य कीमती सामान समझकर अपने साथ ले गए।

कुत्ते के मालिक का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
घटना के सामने आने के बाद कुत्ते के मालिक ने शिकायत की है। शिकायत के मिलने के बाद पुलिस कुणाल की निशानदेही पर संदिग्ध लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है लेकिन किसी ने भी अभी तक वारदात को कबूल नहीं किया है। हालांकि कैश समझकर लूटा हुआ कुत्ता भी पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर पाई है। इस बीच कुत्ते के मालिक का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि कुत्ते को उन्होंने बच्चे जैसा रखा था। जब वह उसे घर लेकर आए थे तो उसकी उम्र महज 30 दिन ही थी। 

फिरोजाबाद: वैवाहिक वर्षगांठ मनाने गए युवक की ससुराल में हुई मौत, कोल्ड ड्रिंक में जहर देने का लगा आरोप