सार
योगी सरकार 2.0 के दौरान जितिन प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में उन्हें यह शपथ दिलाई गई। इस दौरान वहां पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और अन्य लोग मौजूद रहें।
लखनऊ: योगी सरकार 2.0 के शपथग्रहण के दौरान जितिन प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें यह शपथ दिलाई। इस दौरान मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्री और योगी आदित्यनाथ मौजूद रहें।
सिंधिया के बाद आकर बीजेपी में हुए थे शामिल
जितिन प्रसाद ने अपनी शुरुआती शिक्षा दून पब्लिक स्कूल से की। दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम और दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान से एमबीए किया है। जितिन प्रसाद ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद भाजपा की सदस्यता ली थी। वह कांग्रेस के कोर ग्रुप जी-23 के सदस्य भी रहे हैं। जितिन प्रसाद के पिता जितेंद्र प्रसाद भारत के पूर्व प्रधानंत्री राजीव गांधी और पी. वी. नरसिम्हा राव के राजनीतिक सलाहकार रह चुके हैं। सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने के बाद जितिन भी बीजेपी में शामिल हुए थे।
जितिन प्रसाद का जन्म 29 नवंबर 1973 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था। उनके दादा ज्योति प्रसाद कांग्रेस के नेता थे और उनकी दादी पामेला प्रसाद कपूरथला के रॉयल सिख परिवार से थीं।
इस तरह हुई सियासी सफर की शुरुआत
जितिन प्रसाद ने सियासी करियर की शुरुआत 2001 में की थी। उस 2004 में अपने गृह लोकसभा सीट शाहजहांपुर से 14वीं लोकसभा में चुनाव जीत कर पहुंचे थे। इसके बाद 2008 में उन्हें केंद्रीय राज्य इस्पात मंत्री नियुक्त किया गया था। 2009 में जितिन प्रसाद ने धौरहरा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और विजय पताका फहराई। इसके बाद वह सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। यूपीए सरकार के दौरान वह केंद्रीय राज्यमंत्री भी रहे।
सितंबर 2021 में बने थे मंत्री
जितिन प्रसाद इससे पहले योगी सरकार में 26 सितंबर 2021 को मंत्री बनाए गए थे। माना जा रहा था कि ब्राह्मणों को साधने के लिए जितिन प्रसाद को कैबिनेट में जगह दी गई थी।
योगी सरकार 2.0 में मंत्री बनाए गए अरविंद कुमार शर्मा, कुछ ऐसा रहा है अब तक का सफर