सार
बलिया जिले के सरकारी स्कूल में फर्जी प्रमाण पत्र के जरिये पिछले 10 वर्ष से नौकरी करने के आरोप में तीन शिक्षकों को बर्खास्त कर उनसे अब तक किये गये वेतन भुगतान की वसूली के आदेश दिये गये हैं।
बलिया. बलिया जिले के सरकारी स्कूल में फर्जी प्रमाण पत्र के जरिये पिछले 10 वर्ष से नौकरी करने के आरोप में तीन शिक्षकों को बर्खास्त कर उनसे अब तक किये गये वेतन भुगतान की वसूली के आदेश दिये गये हैं।
बर्खास्त हुए तीन शिक्षक
प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता ने रविवार को बताया कि बलिया जिले के मुरली छपरा शिक्षा क्षेत्र के लक्षमीपुर प्राथमिक विद्यालय में नवनीता यादव की तीन अक्टूबर 2009 को, पूनम यादव की 31 जुलाई 2010 को और फूलचंद की शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के प्राथमिक विद्यालय टी एस बांध में 31 जुलाई 2010 को सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति की गई थी।
वसूला जाएगा पिछला सारा वेतन
इनके खिलाफ शिकायत थी कि उन्होंने नियुक्ति के समय फर्जी अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र जमा कराए थे। मामले की जांच के बाद तीनों शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से बर्खास्त करने के साथ ही अब तक वेतन मद में किए गए भुगतान की वसूली के आदेश दिये गये हैं।
[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]