सार

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के यात्रा को पूरे प्रदेश में बड़ा जनसमर्थन मिला है। यात्रा को पूरे प्रदेश में बड़ा जनसमर्थन मिला है। जेपी नड्डा ने कहा कि अखिलेश जी ने 15 आतंकियों को बचाने के लिए उनके मुकदमे वापस लिए थे। लेकिन कोर्ट ने इसकी इजाजत नहीं दी। बाद में उनमें से 4 को सजा ए मौत और बाकी को आजीवन कारावास हुआ।

बस्ती: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Election 2022) काफी नजदीक है। जहां चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले ही प्रचार अभियान तेज हो चुका है। ऐसे में सत्तारूढ़ पार्टी BJP जनविश्‍वास यात्रा (jan vishwas yatra) को लेकर पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) बस्‍ती (Basti) में पहुंचे। उत्तर प्रदेश के बस्ती में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित किया। जेपी नड्डा ने जन विश्वास यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला किया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के यात्रा को पूरे प्रदेश में बड़ा जनसमर्थन मिला है। यात्रा को पूरे प्रदेश में बड़ा जनसमर्थन मिला है। जेपी नड्डा ने कहा कि अखिलेश जी ने 15 आतंकियों को बचाने के लिए उनके मुकदमे वापस लिए थे। लेकिन कोर्ट ने इसकी इजाजत नहीं दी। बाद में उनमें से 4 को सजा ए मौत और बाकी को आजीवन कारावास हुआ।

कहा- विपक्ष ने हमें धर्म के नाम पर बांटा
जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम ने लोगों को जोड़ा हैं, उन्होंने लोगों को बांटा, उन्होंने हमें धर्म के नाम पर बांटा। जिन्होंने देश का विभाजन किया, उनके नाम को लेकर आज भी समाज को बांटने पर जुड़े हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा की तेलंगाना के उपचुनावों में जीत हुई है, उससे के.सी.आर सरकार बौखला गई है और अब वह प्रजातंत्र का गला घोंटने और प्रजातंत्र की आवाजों को दबाने के लिए आ गए हैं। भाजपा शिक्षकों की लड़ाई लड़ेगी और सच की जीत होगी।

15 आतंकियों को बचाने के लिए उनके मुकदमे वापस लिए
उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अखिलेश जी ने 15 आतंकियों को बचाने के लिए उनके मुकदमे वापस लिए थे। लेकिन कोर्ट ने इसकी इजाजत नहीं दी। बाद में उनमें से 4 को सजा ए मौत और बाकी को आजीवन कारावास हुआ। क्या आतंकियों को बचाने वाली ऐसी सरकार आपको चाहिए? याद रखो 25 सितंबर 2015 को गंगा के घाट पर संतो पर लाठी चलाने का काम अखिलेश की सरकार ने किया था। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने रामभक्तों पर गोली चलाई थी कि नहीं ? रामभक्तों को हर तरह से प्रताड़ना दी थी कि नहीं ? आजकल अखिलेश घंटी बजा रहे हैं मंदिर में। जिन लोगों ने कभी आचमन करना नहीं सीखा आजकल वो चंदन लगा कर भाषण दे रहे हैं।

बीजेपी सांसद ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखा पत्र, कहा- बृजवासियों की इच्छा, CM योगी मथुरा से लड़ें चुनाव

BJP की जन विश्वास यात्रा पर आज लगेगा विराम, जेपी नड्डा बस्ती में करेंगे समापन