सार

गैंगस्टर कपिल पुत्र कृपाल पर 31 आपराधिक मुकदमें दर्ज है। बागपत, हरियाणा व दिल्ली में आपराधिक घटनाओं को कपिल ने अंजाम दिया है। कपिल का बहुत ही मजबूत नेटवर्क माना जाता है। दोहरे हत्याकांड में फरार कपिल पर पुलिस ने बीते माह 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया। 

बागपत: जनपद में खेकड़ा थाना क्षेत्र के बसी गांव के दोहरे हत्याकांड में 25 हजार के ईनामी व गैंगस्टर कपिल (Kapil) के मकान को पुलिस ने डीएम बागपत (DM Baghpat) के आदेश पर सील किया है। मकान सील होने के बाद गैंगस्टर की मां व भाभी रोते हुए घर से चली गई। पुलिस ने गांव में कार्रवाई के लिए ऐलान भी कराया। परिवार के लोगों को मकान में बंधे पशुओं को भी सुपुर्द किया गया। 

बता दें कि, गैंगस्टर कपिल पुत्र कृपाल पर 31 आपराधिक मुकदमें दर्ज है। बागपत, हरियाणा व दिल्ली में आपराधिक घटनाओं को कपिल ने अंजाम दिया है। कपिल का बहुत ही मजबूत नेटवर्क माना जाता है। बीते दिनों वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। गांव आने के कुछ दिन बाद ही 31 जनवरी को दिनदहाड़े वृद्ध सतसिंह व उनके पोते मनदीप की जंगल में अपने खेत में सामने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। उक्त मामले में मनदीप की मां ने कपिल व सात अन्य लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। दोहरे हत्याकांड में फरार कपिल पर पुलिस ने बीते माह 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया। 

आपराधिक इतिहास को देखते हुए डीएम राजकमल यादव (DM Rajkamal Yadav) के निर्देश पर सीओ खेकड़ा युवराज सिंह के निर्देश में कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर की 11.04 लाख रुपये की संपत्ति (मकान) को सील किया है। इससे पूर्व गांव में पुलिस ने मुनादी भी कराई। कपिल की मां अमरेश व भाभी रेशू रोते हुई घर से बाहर चली गई। इस दौरान मकान में बंधे पशु को भी उनके कुटुंब के लोगों के सुपुर्द किया। वही खेकड़ा थाना इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान चांदीनगर इंस्पेक्टर व कोतवाली पुलिस मौजूद रही। सीओ ने बताया कि डीएम के आदेश पर गिरोह बंदी के तहत 14(1) की कार्रवाई की गई है। आरोपित कपिल के मकान की कुर्की की गई है। 

10 हजार रूपयों की रिश्वत लेते पटवारी को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, लेखपाल संघ ने किया हंगामा