सार

यूपी के ललितपुर जनपद में पत्नी की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी पति ने शव के टुकड़े करने के बाद आधी रात को ही उसे खेत में जला दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। 

ललितपुर: जनपद से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां पति ने ही अपनी पत्नी की नृशंस हत्या कर दी। इसके बदा उसके शव को खेत में ही जला भी दिया। आरोपी पति घटना के बाद अपने दो बच्चों को लेकर फरार हो गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव के अवशेषों को इकट्ठा करने में जुटी हुई है। इसी के साथ मौके पर साक्ष्यों की तलाश भी की जा रही है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। 

शादी के बाद से ही शुरू हो गया था दोनों के बीच विवाद

गौरतलब है कि मुलू कुशवाहा की शादी सपना से तकरीबन चार साल पहले हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। शादी के कुछ दिनों बाद से ही दोनों के बीच मतभेद शुरू हो गए। बीते दिनों किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मुलू ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद इसके बाद वह शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर उसे लेकर देर रात ही खेत पहुंचा। शव के टुकड़ों को वहां खेत में ही जला दिया गया और आरोपी इसके बाद बच्चों के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले को लेकर बारीकी से जांच करने के साथ ही आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कई टीमों का गठन भी किया गया है। मामले में कई जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है। 

हत्या के बाद देर रात जलाए गए शव के टुकड़े

इस तरह से प्रेम विवाह के कुछ सालों बाद ही हत्या की इस वारदात से लोग स्तब्ध हैं। हत्या के बाद जिस तरह से शव के टुकड़े कर उसे देर रात खेत में जलाया गया उससे हर कोई हैरान है। लोग बातते हैं कि उन्होंने कभी भी नहीं सोचा था कि पति-पत्नी के बीच विवाद इस कदर बढ़ जाएगा कि उनमें से एक की हत्या कर दी जाए। वारदात के बाद ग्रामीण भी मुलू का पता लगाने में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। सभी के जहन में यह सवाल बना हुआ है कि उस दिन आखिर ऐसा क्या हुआ था जो मुलू ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। 

गाजियाबाद: सीओ पर लगा सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों को बचाने का आरोप, पिता ने एसएसपी से लगाई मदद की गुहार

सरयू में स्नान कर रहे दंपत्ति से मारपीट की करणी सेना ने ली जिम्मेदारी, कहा- आगे भी उठाएंगे ऐसे कदम

सरयू नदी में पति को पीटने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा, वायरल वीडियो के बाद एक्टिव हुई पुलिस

कानपुर हिंसा: बढ़ी फंडिंग के आरोपी मुख्तार बाबा की मुश्किलें, पंक्चर बनाने से करोड़पति बनने तक ऐसा रहा सफर