सार

ललितपुर की घटना में आरोपी इंस्पेक्टर को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर थाने में गैंगरेप पीड़िता से दुष्कर्म का आरोप लगा है। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। 

प्रयागराज: ललितपुर की घटना में आरोपी इंस्पेक्टर को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर तिलकधारी सिंह सरोज पर पाली थाने में गैंगरेप पीड़िता से रेप का आरोप लगा था। जिसके बाद मामले में लगातार उसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर को दबिश देकर प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को फोन की लोकेशन के आधार पर ट्रैक कर पकड़ा गया है। 

क्या था पूरा मामला 
ललितपुर में नाबालिग के साथ हुई गैंगरेप की घटना के बाद थाने में उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। ललितपुर के पाली थाने के इंस्पेक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगा था। जिसके बाद से आरोपी इंस्पेक्टर फरार था। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने इंस्पेक्टर समेत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में एडीजी जोन ने कार्रवाई करते हुए पाली थाने के पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर भी कर दिया था। मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं डीआईजी झांसी को मौके पर कैंप करने के निर्देश दिए गए हैं। जब तक इस पूरे मामले का खुलासा नहीं हो जाता है तब तक वह वहीं रहेंगे। 

ललितपुर जा रहे हैं अखिलेश यादव 
यह मामला सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी ललितपुर पहुंच रहे हैं। वह सुबह ही राजधानी लखनऊ से ललितपुर के लिए रवाना हो गए थे। जिसके बाद वह ललितपुर पहुंचकर पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करेंगे। 

शिवपाल यादव ने सरकार पर साधा निशाना 
इस घटना को लेकर शिवपाल यादव भी सरकार पर हमलावर हुए। उन्होंने ट्वीट किया कि, ललितपुर में एक 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और फिर शिकायत लेकर जाने पर थानेदार द्वारा बलात्कार की घटना पुलिस व्यवस्था की निष्ठुरता व नृशंसता की बानगी भर है।न जाने कितनी निरीह बेटियां ऐसी होंगी जिनके अपमान की करुण कथा नौकरशाही व पुलिस व्यवस्था की परिधि से बाहर ही न आ पाती होंगी। निःसंदेह उत्तर प्रदेश बेटियो के लिए इतना असुरक्षित और असंवेदनशील कभी नहीं था!
प्रदेश सरकार को थानों में महिलाओं की तैनाती बढ़ाने व थानों को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए गंभीरता से प्रयास करना होगा? साथ ही हमारी यह भी मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

 

ललितपुर की घटना पर एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने दिया बड़ा बयान, कहा दोषी कोई हो की जायेगी सख्त से सख्त कार्रवाई

नाबालिग के साथ रेप मामले में बड़ी कार्रवाई, ललितपुर थाने के सभी पुलिसकर्मी हुए निलंबित