सार

सपा संरक्षक मुलायाम सिंह यादव गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती है और उनके स्वास्थ्य में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। इसी बीच प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा कि आईसीयू में किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है और वह इस समय अस्पताल में ही मौजद है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत में अभी कोई खास सुधार नहीं हुआ है। नेताजी पांचवें दिन भी वेंटिलेटर पर ही है, पिछले कई दिनों से उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है। पहले के मुकाबले यूरिन इंफेक्शन कुछ कम हुआ है पर हालत नाजुक बनी हुई है। इसी बीच प्रोफेसर रामगोपाल यादव मेदांता अस्पताल में ही मौजूद है और उनका बयान सामने आया है कि आईसीयू में किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। मुलायम सिंह यादव के पास आईसीयू में कोई भी नहीं जा सकता है।

नेताजी की किडनी और फेफड़ों ने छोड़ा साथ
नेताजी के फेफड़े और किडनी साथ नहीं दे रहे हैं इसलिए उन्हें वेंटिलेटर और CRRT मशीन के सपोर्ट में रखा गया है। फेफड़ों और किडनी के साथ न देने पर क्रिएटनिन लेवल शरीर में बार-बार बढ़ रहा है। इस वजह से उनका अब सामान्य डायलिसिस करने के बजाय CRRT सपोर्ट पर रखा गया है। उनकी तबीतय बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। इसके साथ ही नेताजी का ब्लड-प्रेशन भी अस्थिर है। आईसीयू में एडवांस मशीन लगा दी गई है ताकि इसी के माध्यम से मुलायम सिंह की लगातार डायलिसिस होती रहेगी। किडनी खराब होने की वजह से यह थेरेपी सामान्य डायलिसिस से ज्यादा बेहतर रहती है।

तेजस्वी और लालू यादव ने अस्पताल जाकर लिया हालचाल
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत में खराब होने के बाद उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए कार्यकर्ता दुआओं के साथ-साथ पूजा-पाठ कर रहे है। वहीं राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव के साथ बुधवार की शाम मेदांता अस्पताल पहुंचे। दोनों ने नेताजी को देखा और उनका हालचाल लिया। आईसीयू के बाहर खड़े होकर दूर से ही मुलायम सिंह यादव को देखा और अखिलेश यादव से काफी देर तक बातचीत भी हुई। अस्पताल में एक घंटा रहने के बाद दोनों दिल्ली वापस चले गए। 

5वें दिन भी वेंटिलेटर पर मुलायम सिंह यादव, लालू यादव ने बेटे तेजस्वी के साथ जाकर लिया हालचाल, देखें तस्वीरें