सार

लखनऊ के कैसरबाग क्षेत्र की घटना है जहां एक ऑटो में सो रहे चालक का पर्स व मोबाइल निकाल कर चोर भागने लगा। भीड़ ने कुत्‍ते की मदद से चोर को पकड़ा और जमकर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया। कुत्ते के मालिक ने बताया कि एक एक्सीडेंट के दौरान एक टांग खो दी थी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में कुत्ते की वाफादारी को देखकर हर कोई हैरान है। सभी जानते है कि इंसानों से ज्यादा जानवर वाफादारी दिखाते है। इस घटना से आप सभी अंदाजा भी लगा लेंगे कि यह बात कहने कि नहीं बल्कि बहुत ही सच्चाई है। शहर के कैसरबाग बस अड्डे के पास ऑटो में सोते समय ड्राइवर का पर्स और मोबाइल चोरी करके भाग रहे युवक को कुत्ते की वजह से पकड़ लिया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि कैसरबाग इलाके में अपने मालिक के इशारे के बाद तीन टांग वाला कुत्ते डब्बू ने पर्स चोरी कर भाग रहे चोर को दौड़ा लिया और फिल्मी अंदाज में पैर फंसाकर उसे गिरा दिया।

चोर ऑटो में सो रहे चालक का मोबाइल लेकर भागा
तीन टांग वाले कुत्ते ने जैसे ही चोर को पैर फंसाकर गिराया तो पीछे से आई भीड़ ने चोर को पकड़ लिया। उसके बाद जमकर लोगों ने उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। दरअसल चोर बस अड्डे के पास ऑटो में सो रहे एक चालक का पर्स चोरी कर भागा था। कुत्ते के मालिक राजेश शुक्ला ने बताया कि उन्होंने डेढ़ साल पहले स्ट्रीट डाग पाला था। लेकिन एक एक्सीडेंट में डब्बू का एक पैर खराब हो गया था।  अब उसके तीन पैर हैं। वह तीन ही पैर से दौड़ता और चलता है। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

ऑटो चालक की भतीजी ने चोर को देखकर चिल्लाया
बता दें कि कैसरबाग बस अड्डे के पास ही राजेश ऑटो चलाते हैं। सड़क पर घूमने वाले एक कुत्ते को वह रोजाना खाना देते हैं। जिसके कारण कुत्ता उनके आस पास ही रहता। दोपहर को राजेश ऑटो में सोए हुए थे तभी एक युवक ने उनकी जेब से पर्स व मोबाइल निकाल लिया। राजेश की भतीजी अनुप्रिया भी उसके पास थी, ऐसा देखकर वह चिल्लाई तो राजेश की आंख खुल गई। अनुप्रिया के अनुसार पालतू कुत्ते डब्बू ने चोर का पीछा कर लिया। कुत्ते के खौफ के कारण पर्स-मोबाइल लेकर भाग रहा युवक गिर गया. कुछ देर बाद पहुंचे राजेश ने पिटाई के बाद पर्स व मोबाइल वापस ले लिया।

ललितपुर में निर्माणाधीन घर की छत से लटकती मिली दस साल के बच्चे की लाश, सुसाइड या मर्डर उलझी है गुत्थी

अयोध्या मंदिर में शिलाओं का हुआ चयन, गर्भ गृह में दो रामलला की मूर्तियां होगी स्थापित

बरेली में हैवानियत की सारी हदे हुईं पार, महिला को कार में बंधक बनाकर चाकू की नोक पर किया दुष्कर्म

शादी समारोह के बीच पांच साल की बच्ची लेकर पहुंची महिला, सच्चाई जानकर भाग गए बाराती, जानिए पूरा मामला

सीएम योगी की सख्ती के बाद एक्शन मोड में आई यूपी पुलिस, देर शाम तक 109 उपद्रवी हुए गिरफ्तार