सार

कांग्रेस नेता अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि अमेठी में सारे कारखाने बंद पड़े हैं। स्मृति ईरानी आती हैं और लटके-झटके दिखाकर चलीं जाती हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस नेता अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। पार्टी के नेता अजय राय ने सोमवार को राज्य के सोनभद्र जिले में कहा है कि अमेठी में सारे कारखाने बंद पड़े हैं लेकिन स्मृति ईरानी अमेठी में लटके-झटके दिखाने आती हैं। इसके बाद वापस चली जाती हैं। कांग्रेस नेता का यह बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी आने वाले समय में अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं। केंद्रीय मंत्री पर अजीबोगरीब बयान देकर भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि व्यापारी अपनी दुकान छोड़कर भाग रहे हैं।

चोरों के खिलाफ कार्रवाई होने पर आज हो गए चोर 
कांग्रेस नेता अजय राय का केंद्र की भाजपा सरकार को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि व्यापारी अपनी दुकान छोड़कर भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल जी ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स कहा था, आज वह सही साबित हुआ। उन्होंने कहा कि व्यापारियों में जीएसटी को लेकर काफी डर है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जो व्यापारी लंबे समय से भाजपा का समर्थन कर रहे हैं, उन्हें परेशान किया जा रहा है। अजय राय कहते है कि यूपी के मुख्यमंत्री कहते हैं कि चोरों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जिसका मतलब है कि व्यापारी आज चोर हो गए हैं।

साल 2024 को बनारस से चुनाव हराकर रहेंगे
दूसरी ओर उन्होंने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ हुए एक्शन पर अजय राय का कहना है कि मुख्तार जैसे लोगों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। दरअसल राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में अलग-अलग राज्यों में भी भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में अजय राय सोनभद्र में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। इस यात्रा में कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी बीच उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी को बनारस से 2024 का चुनाव हराकर रहेंगे।

साल 1991 में कांग्रेस नेता अजय राय ने दर्ज कराया था मुकदमा
बता दें कि हाल ही में अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या से जुड़े मामले में मुख्तार अंसारी को दस साल की कैद और पांच लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई गई है। दरअसल तीन अगस्त 1991 को बनारस में कांग्रेस नेता अवधेश राय अपने छोटे भाई अजय राय के साथ घर के बाहर ही खड़े थे। उनकी कार भी बाहर खड़ी थी और उसी वक्त एक गाड़ी तेजी से आई और तभी कुछ लोग बाहर निकले और अवधेश राय को निशाना बनाकर गोलियों से भून डाला। इस दौरान पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था। अजय राय कुछ कर पाते लेकिन उससे पहले ही हमलावर फरार हो गए थे। जिसके बाद पूर्व विधायक अजय राय ने चेतगंज थाने में मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह और राकेश समेत अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था।

दहेज के लिए हैवान बना मर्चेंट नेवी अफसर, पत्नी को पीटने के बाद करता ऐसा काम, पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती

गोरखपुर: गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए युवक दोस्तों साथ करता था लूट, इस तरह से राज खुलने के बाद पहुंचा जेल

फिरोजाबाद में मॉर्निंग वॉक पर निकले वकील की गोली मारकर हत्या, मृतक के बेटे ने पिता को लेकर बताई ये बात

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर एमएसएमई मंत्री सचान का दावा, कहा- UAE से 50 हजार करोड़ से ज्यादा का आएगा निवेश