सार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जूता कारोबारी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप आगरा में लोगों को नियमों का पालन करने के लिए कहिए। भूखों को भोजन कराएं। हम आपकी हिम्मत और समझदारी का सम्मान करते हैं।
 

आगरा (Uttar Pradesh) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 63वें संस्करण में कोरोना वायरस को लेकर बात की। देश से मुखातिब हुए पीएम मोदी ने आगरा के रहने वाले जूता कारोबारी अशोक से भी उनके अनुभव सुने। बता दें कि जूता कारोबारी और उनके परिवार के छह सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसमें जूता कारोबारी के अलावा उनकी पत्नी, दो बेटे, बहू व एक पोता शामिल थे, जो अब सदस्य ठीक हैं। वो कहते हैं कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, बस जागरुत होकर इससे सावधानी बरतने की है।  

कारोबारी ने बनाई है कुछ वीडियो क्लिप
ठीक होने के बाद कारोबारी लोगों को जागरुक करने में लग गया है। उन्होंने ने बताया कि लोगों के जागरूकता के लिए कुछ वीडियो क्लिप बनाई है, जिसे लोगों के साथ साझा कर रहा हूं। इससे लोगों में जागरूकता आएगी।

कारोबारी ने सुनाई ये स्टोरी
73 साल के कारोबारी अशोक ने कहा कि मेरे दो बेटे अपने काम से इटली गए थे। वापस आए तो इन्हें कुछ दिक्कत हुई। वे दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल गए, वहां टेस्ट पॉजिटिव आया। इसके बाद आगरा के हमारे अन्य 6 लोग सफदरजंग हॉस्पिटल में पॉजिटिव मिले। हमें एंबुलेंस आगरा से दिल्ली ले जाया गया। अस्पताल में मुझे और परिवार को कोई दिक्कत नहीं हुई। खुशी है कि मेरी आपसे बात हुई। हम सब स्वस्थ हैं। 

पीएम ने कही ये बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जूता कारोबारी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप आगरा में लोगों को नियमों का पालन करने के लिए कहिए। भूखों को भोजन कराएं। हम आपकी हिम्मत और समझदारी का सम्मान करते हैं।