सार
पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी समेत उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान, फिरोज समेत सात लोगों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हो गया है। जिसके बाद से पुलिस याकूब की अवैध संपत्ति चिह्नित करने में जुटी है और जल्द ही इसको जब्त कर लिया जाएगा।
मेरठ: बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी की घेराबंदी शुरू हो चुकी है। पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी समेत उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान, फिरोज समेत सात लोगों पर गुरुवार देर रात गैंगस्टर का मुकदमा खरखौदा थाने में दर्ज हो गया है। वहीं पुलिस लगातार याकूब और उसके परिवार की तलाश में जुटी है। पुलिस हाजी याकूब के 2 मकानों, 1 फैक्टरी और 2 लग्जरी गाड़ियों को चिन्हित किया जा चुका है और जल्द ही इसे जब्त किया जाएगा। याकूब के गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके हैं। उन पर 50-50 हजार का इनाम भी घोषित है।
31 मार्च 2022 को मीट फैक्ट्री में पड़ा था छापा
डीएम की अनुमति के बाद याकूब कुरैशी पत्नी संजीता कुरैशी दोनों बेटों इमरान और फिरोज पर भी देर रात खरखौदा थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हो गया है। पूर्व मंत्री के दोनों बेटे इमरान, फिरोज पर पहले ही इनाम घोषित है। इतना ही नहीं गैंगस्टर मुकदमा दर्ज होने पर इनाम बढ़ भी सकता है। बता दें कि पुलिस प्रशासन समेत कई विभागों की संयुक्त टीम ने 31 मार्च 2022 को हाजी याकूब कुरैशी की हापुड़ रोड स्थित मीट फैक्टरी में छापा मारा था। इस दौरान फैक्टीी में अवैध तरीके से मीट की पैकिंग हो रही थी। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में मांस बरामद किया था। दस कर्मचारी मौके से गिरफ्तार हुए थे। इस मामले में याकूब, उनके बेटे, इमरान व फिरोज समेत 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था और तभी से ही याकूब पर शिकंजा कसता जा रहा है।
आठ महीने से पुलिस कर रही है याकूब की तलाश
पुलिस पिछले आठ महीने से लगातार पुलिस याकूब और बेटों की तलाश कर रही है लेकिन याकूब भागा भागा फिर रहा है। याकूब की फैक्टरी में अवैध मीट पैकेजिंग मिलने के बाद पुलिस ने याकूब सहित 17 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो बार आरोप पत्र भी दाखिल किए हैं। कोर्ट से शमजिदा बेगम को जमानत मिल चुकी है जबकि याकूब, फिरोज और इमरान की संपत्ति कुर्क हो चुकी है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। ज्ञात है कि लोकसभा चुनाव में नामांकन पत्र के साथ याकूब ने चल, अचल संपत्ति का ब्यौरा हलफनामे में दिया था। इसी ब्यौरे को आधार बनाकर पुलिस उसकी संपत्ति की जांच करेगी। जिला निर्वाचन कार्यालय से यह डिटैल मांगी गई है।
याकूब समेत उनके बेटों पर घोषित है ईनाम
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि थाना खरखौदा में याकूब कुरैशी उसके परिवार सहित कुल 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। इससे पहले अवैध मांस फैक्ट्री में छापा पड़ा था, जहां बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से मांस की प्रोसेसिंग हो रही थी। उन्होंने आगे कहा कि तब पूर्व में मुकदमा पंजीकृत कर चार्जशीट लगी थी। फिलहाल याकूब उसके बेटे फरार चल रहे हैं, उन पर इनाम भी घोषित किया गया है। आगे कहते है कि गैंगस्टर के तहत इनकी संपत्ति का चिन्हीकरण कर कार्यवाही होगी।