सार

मुजफ्फरनगर के बाद मेरठ में बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई। यहां लालकुर्ती पुलिस ने ड्रग तस्कर तस्लीम की डेढ़ करोड़ की आलीशान कोठी की कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत इस कारवाई को अंजाम दिया है। 

मेरठ: उत्तर प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सत्ता में वापसी होने के बाद से लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। ऐसी ही एक बार फिर मेरठ में कार्रवाई हुई है। यहां ड्रग्स माफिया तस्लीम का डेढ़ करोड़ रुपए कीमत का घर पुलिस ने जब्त कर लिया है। ड्रग्स माफिया तस्लीम का यह मकान लालकुर्ती को पुलिस ने कब्जे में लिया है।

चरस और ड्रग्स बेचकर तस्लीम में लिसाड़ी गेट के शानदार कॉलोनी में आलीशान घर बनाया था। लालकुर्ती पुलिस में ड्रग्स माफिया तस्लीम पर गैंगस्टर 14-ए के तहत कार्रवाई करने के लिए पहले ही मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया
शहर के लालकुर्ती इंस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत ही पुलिस फोर्स ने लिसाड़ी गेट में जाकर ड्रग्स माफिया तस्लीम के घर को कुर्क किया है। उसका इस इलाके में आलीशान मकान बना हुआ है। आलीशान मकान को कुर्क करने के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ लग गई जिसके बाद पुलिस ने वहां से सभी लोगों को खदेड़ दिया।

50 से अधिक मुकदमे हैं दर्ज
जानकारी के मुताबिक स्मैक कारोबारी हाजी तस्लीम का आलीशान बंगला पुलिस ने कुर्क कर लिया है। जिले के मोहल्ला मछेरान महताब में रहने वाला ड्रग्स माफिया हाजी तस्लीम पर 50 से अधिक मुकदमे भी अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। बुधवार की सुबह तीनों थानों की पुलिस, इंस्पेक्टर और भारी संख्या में आरएएफ हाजी तस्लीम के बंद पड़े मकान पर पहुंची और ताला तोड़कर आलीशान बंगले को कुर्क कर लिया। शहर के लिसाड़ी गेट के शानदार गार्डन में ड्रग्स माफिया तस्लीम ने करीब एक करोड़ का अवैध मकान बनाया हुआ था। 

बंगले पर जड़ा हुआ था ताला
ड्रग्स माफिया तस्लीम का यह मकान पूरी तरह से अवैध है। पिछले कई दिनों से पुलिस संपत्ति की जांच कर रही थी साथ ही माफिया पर बराबर नजर बनाए हुए थी। जिसके बाद बुधवार की सुबह बड़ा एक्शन लिया। एएसपी ब्रहमपुरी विवेक, एएसपी चंद्रकांत मीणा, इंस्पेक्टर संजीव कुमार शर्मा,  इंस्पेक्टर लालकुर्ती अतर सिंह, और इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेंट और आरएएफ मिलकर तस्लीम के बंगले पर पहुंची। इस बंगले पर करीब डेढ़ साल से ताला जड़ा हुआ था।

अन्य जनपदों में भी माफिया की संपत्ति
माफिया तस्लीम के घर पहुंचकर पुलिस ने ताला तोड़ा और घर के अंदर चेकिंग करने के लिए चली गई। इसी तरह से जनपदों में माफिया ने अवैध संपत्ति बना रखी है। पुलिस का कहना है कि अब उन सभी जिलों में भी जांच करके संपत्ति का ब्यौरा निकाला जा रहा है। मेरठ में अभी भी अन्य संपत्ति की जांच की जा रही है। दामाद के नाम पर भी माफिया ने अवैध संपत्ति बनाई हुई है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

करीबियों ने मिलकर कर दी ट्रेवेल एजेंसी संचालिका की हत्या, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

अधजले शव के पास सबूत मिटाने पहुंचे बदमाश,पुलिस मुठभेड़ के दौरान हुए गिरफ्तार

भारतीय सेना के बेड़े में शामिल होगा 'विभ्रम' जानिए कैसे इसे आइआइटी कानपुर ने बनाया है खास